डिबाई : भारत विकास परिषद 'सेवा' शाखा डिबाई एवं राष्ट्र चेतना मिशन बुलन्दशहर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार नगर के कुबेर इंटर कॉलेज हॉल प्रांगण में आयोजित द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
नगर के महान चिकित्सक एवं समाजसेवी स्वर्गीय डॉ० सुरेश चंद्र सिंह जी की स्मृति तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर क्षेत्रभर की आधा दर्जन से भी अधिक सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित ब्लड डोनेशन शिविर में नगर पालिका सभासद सिराज मलिक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन माहेश्वरी ने सपरिवार रक्तदान किया और रक्तदान शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया ।
शिविर का शुभारंभ लेखिका, समाजसेविका एवं शिक्षाविद श्रीमती रजनी सिंह एवं विधायक पति नवाब सिंह राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से किया । इस दौरान भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांतीय रक्तदान प्रभारी अमित कुमार सिंघल (हापुड़), प्रांतीय देहदान प्रभारी कुमार अग्रवाल (गाजियाबाद), प्रांतीय पदाधिकारी भा०व०प० सतीश कुमार गर्ग, वीरेंद्र स्वरूप सक्सैना (संरक्षक भा०व०प० बुलन्दशहर), श्रीमती मधुबाला वर्मा भा०व०प० जिला महिला संयोजिका (गुलावठी), भा०व०प० 'सेवा' डिबाई शाखा अध्यक्ष कुमुद भारतीय, सचिव दीपक गुप्ता, महिला संयोजिका रेखा बंसल, रक्तदान शिविर प्रभारी अभिषेक सिन्हा 'रवि', सह-प्रभारी संगीता गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी महेश चंद्र वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष आकाश गर्ग, अंशुल वार्ष्णेय, नगरपालिका अकाउंटेंट प्रमोद कुमार, वरिष्ठ भाजपाई अजय सागर, नमन राठी, अंकुर बंसल, राष्ट्र चेतना मिशन बुलन्दशहर संयोजक विकास सिंह, आचार्य कृष्ण मिश्रा, शरद शर्मा तथा बुलंदशहर चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से चंद्रजीत सिंह तोमर, विशाल त्यागी, विजय शर्मा, कायनात खाॅन, प्रभात शर्मा, श्री पातालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा तथा सहयोगी संस्था पुरूषार्थ सेवा समिति, गंगा वॉरियर्स फाउंडेशन कर्णवास, अग्रवाल महिला मंडल,ज्ञडिबाई आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० जया बंसल (प्रांतीय महिला सहभागिता एवं बाल विकास प्रभारी) ने की तथा मंच संचालन सेवा शाखा के मार्गदर्शक जितेंद्र कुमार गांधी जी ने किया ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डिबाई उप-जिलाधिकारी ए०के० सिंह ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी एवं हाल में ही हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए बिपिन रावत एवं अन्य योद्धाओं के चित्र के आगे पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित किया उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा लहू-दान वास्तविक रुप से एक महान कार्य है प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान शिविर में दल बल के साथ पहुंचे सपा के क्षेत्रीय दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी हरीश लोधी ने दूसरी बार स्वैच्छिक रक्तदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया । इधर कांग्रेस बुलन्दशहर इकाई के जिला महासचिव एवं समाजसेवी हरिओम दुबे ने आयोजक संस्था को आर्थिक सहयोग दिया तथा रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की । रक्तदान शिविर में नगर पालिका द्वारा आयोजन प्रांगण में सैनिटाइजेशन, कलई-चूना, साफ सफाई, पानी टैंक आदि का प्रबंध किया... वहीं डिबाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस एवं अन्य सुविधाओं के साथ शिविर में सहयोग दिया ।
रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद सेवा शाखा डिबाई के अधिकांश सदस्यों ने लहू दान किया तथा संस्था द्वारा सभी रक्त-दाताओं एवं अतिथियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पटके पहनाके सम्मानित किया गया । इस बार के रक्तदान में नगर वासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी काफी सहयोग रहा
COMMENTS