Omicron Variant ऐसा Virus है जिससे सभी देश परेशान है. सभी देशों में इस नए variant को लेकर काफी चिंता है।
भारत में भी इस variant को लेकर वैज्ञानिक काफ़ी परेशान है , भारत रोज के बहुत case निकल रहे है .
आइए सबसे पहले ये जानते है Omicron Variant कहा से आया है ।
दक्षिण अफ्रीका वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के एक नये वेरिएंट की पहचान की और उसे देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत, गोतेंग में हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
यह अस्पष्ट है कि नया वेरिएंट पहली बार कहां सामने आया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने हाल के दिनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को इसे लेकर सतर्क किया और अब इसके मामले ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, नीदरलैंड सहित कई देशों में भी सामने आ रहे हैं.
WHO ने शुक्रवार को, इसे ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ बताया और इसे 'ओमीक्रोन' (Omicron Variant) नाम दिया. इस वेरिएंट की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है. कई देशों ने एहतियात के तौर पर अपनी सीमाओं को बंद करना शुरू कर दिया है. इस वेरिएंट को लेकर बताया गया है कि ये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से भी ज्यादा खतरनाक है. इस वजह से चिंता अधिक बढ़ गई है. ऐसे में ओमीक्रॉन से जुड़े कई सवाल हैं. आइए इन सवालों के जवाबों को जाना जाए.
ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कोविड-19 की जीनोम सीक्वेंसिंग की अगुवाई करने वाली शेरोन पीकॉक ने कहा कि अब तक के आंकड़ों से पता चलता है कि नये वेरिएंट में परिवर्तन बढ़े हुए प्रसार के अनुरूप है, लेकिन ‘कई परिवर्तनों के असर’ का अब भी पता नहीं चल पाया है. वारविक यूनिवर्सिटी के विषाणु विज्ञानी लॉरेंस यंग ने 'ओमीक्रोन' को कोविड-19 का अब तक का सबसे अधिक म्यूटेशन वाला वेरिएंट बताया, जिसमें संभावित रूप से चिंताजनक म्यूटेशन शामिल हैं जो पहले कभी भी एक ही वायरस में नहीं देखे गए थे.
डेटा का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों के एक समूह को बुलाने के बाद, WHO ने कहा कि अन्य वेरिएंट की तुलना में ‘प्रारंभिक सबूत इस वेरिएंट से पुन: संक्रमण के बढ़ते जोखिम का सुझाव देते हैं.’ इसका मतलब है कि जो लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. समझा जाता है कि इस नये वेरिएंट में कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में सबसे ज्यादा, करीब 30 बार परिवर्तन हुए हैं जिससे इसके आसानी से लोगों में फैलने की आशंका है.
COMMENTS