देवली में कल शुक्रवार को शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगी.
Tonk, Deoli :- देवली में शुक्रवार को 132 केवी जीएसएस देवली पर आवश्यक रख रखाव कार्य हेतु जुड़े समस्त देवली शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 से 2 बजे तक बंद रहेगी।
जयपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता चन्द्र शेखर ने बताया कि देवली में शुक्रवार को 132 केवी जीएसएस देवली पर आवश्यक रख रखाव कार्य हेतु जुड़े समस्त देवली शहर, रीको औद्योगिक क्षेत्र, पनवाड़, जयपुर रोड, माधोसिंहपुरा, पीएचईडी फीडर, सीआईएसएफ , देवलीगाव, कासीर, राजमहल, देवीखेड़ा, गावड़ी, चाँदली, पोल्याड़ा, निवारिया एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत सप्लाई दोपहर 12 से 2 बजे तक बंद रहेगी।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS