कल दिनांक 03.11.2021 को पुलिस चौकी नोहरधार में एक चोरी का मुकद्दमा दर्ज हुआ है ।
दिनांक 02-11-2021 को समय करीब 11 बजे रात को AIRTEL टावर के TECHNICIAN श्री सुरेश कुमार ने जब airtel टावर का सर्वर डाउन पाया तो फोन करके चौकीदार रुपेंद्र को जाकर चैक करने को कह । रुपेंद्र ने टावर के पास जाकर पाया कि टावर के शल्टर रुम का ताला टूटा है तथा दरवाजा खुला पाया बैटरियों के दोनो खाने खाली पाए व सभी 48 बैटरियां गायब पाई । जिस पर इसने स्थानीय लोगों तथा प्रधान ग्राम पंचायत श्री भूपाल सिंह को इस बारे में बतलाया और फिर रात को ही सभी गांव वालों की मदद से एक गाड़ी HP 71 8895 को पकड़ा व उसको चैक किया जिस पर गाड़ी से 6 टावर बैटरियां बोरियों के अन्दर मिली । इस गाड़ी में 4 युवक (चोर) सवार थे जिनके नाम तुषार गर्ग, राकेश, व आकाश हैं और चारों ददाहु के रहने वाले हैं । जिन चारों को रुपेंद्र चौकीदार, ग्राम पंचायत देवा मानल के प्रधान भूपाल सिंह व अन्य गांव वालों के साथ पुलिस चौकी नोहरधार लाए जिस पर चारों के खिलाफ धारा 379, 34 भा0 दं0 सं0 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया । चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी 35 बैटरियां बरामद हो चुकी है और बाकी की 13 बैटरियां बरामद करना अभी बाकी है। अभियोग मे तफ्तीश अभी जारी है । प्रगति मीडियाा संवाददाता कपिल देेेव
COMMENTS