टोंक : आत्मा उपनिदेशक महोदय रामप्रसाद मीणा के निर्देशानुसार कृषक प्रशिक्षण दल को किया देवली से रवाना.
आत्मा योजना अंतर्गत पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण। जैविक खेती एवं समुचित जल उपयोग प्रशिक्षण आईएमटी कोटा के लिए देवली ब्लॉक से30 अनुसूचित जाति के कृषक को देवली से रवाना हुए। प्रशिक्षण प्रभारी कृषि पर्यवेक्षक प्रह्लाद गुर्जर सह प्रभारी मुकेश कुमार खींची व कृषि पर्यवेक्षक पहलाद गुर्जर ने बताया की जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग से समय-समय पर कृषकों को परीक्षण दिए जाते हैं जिससे रासायनिक खाद दवाइयों का कम प्रयोग करें जिससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों को कम किया जा सके इसलिए कृषकों को ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ाने का लगातार कृषि विभाग प्रयास जारी है ऐसे कृषको का किया गया है जो देवली गांव से विशाल ठागरिया, वैभव ठागरिया, शैलेन्द्र कुमार कांसोटिया डाबर से भंवर लाल मगवंशी, बनवारी लाल धन्डोली से मौहन लाल, रंग लाल नासिरदा से गोपाल, मदन, रामेस्वर, महावीर हिसामपुर से बिरधी चंद, हंसराज आदि। इस के अंतर्गत जैविक खेती एवं समुचित जल उपयोग के बारे में बताया जाएगा।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS