सोनभद्र।आज यातायात माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमानुसार बस स्टेशन राबर्ट्सगंज रोडवेज बस चालकों की गोष्ठी आयोजित की गई।
जिसमें ए के सिंह ARM, पीएस राय, ARTO, यातायात प्रभारी राजेश सिंह रोडवेज बस चालक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। बस चालकों को यातायात नियमों के साथ साथ विशेष रूप से बताया गया कि चौराहों पर बस खड़ी करके सवारी न चढाये न उतारे, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। निर्धारित बस स्टॉप पर ही बस को रोकें।
COMMENTS