देवली गाँव में प्रसाशन गाँव के संग अभियान कल।
टोंक जिला : देवली गाँव
क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवली गाँव में प्रसाशन गाँव के संग अभियान में आयोजन की तैयारियो को आज शाम तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूरा कर लिया गया।
Petrol-Diesel के दामों में आ सकती है भारी गिरावट
ई-मित्र की ओस्क विशाल ठागरिया व आधार ऑपरेटर अखिल जैन ने बताया कि गुरुवार को देवली गाँव में आयोजन होने वाले प्रशासन गाँव के संग शिविर में आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों ,पालनहार योजना, श्रम पंजीयन, भूमि नामांतरण, जॉब कार्ड नवीनीकरण, शौचालय निर्माण, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन, संबंधी विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
इस दौरान रा०उ०मा०वि० देवली गाँव के प्रधानाचार्य गुमानसिंह मीणा, सरपंच शीला कंवर सरपंच पति दिग्विजय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हेमराज माली, गिरदावर भँवर लाल शर्मा पटवारी किशन गर्ग व सुशील जैन, पंचायत सहायक संजीव कुमार ठागरिया व बाल किशन मीणा समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
संवाददाता विशाल ( टोंक जिला ) .
COMMENTS