सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट 321 ई० की द्वितीय कैबिनेट की सभा लायंस स्कूल मिर्जापुर में आज रविवार को संपन्न हुआ।
जिसमें पीआईडी जगदीश गुलाटी,पीडीजी कुँवर बी एम सिंह,डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव हरीश अग्रवाल, पीसी जायसवाल, दीपक अग्रवाल, कैबिनेट सेक्रेटरी नरेन्द्र सिंह मेहता,पीआरओ ए के अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष चैतन्य पांड्या, रागनी पांड्या,रेखा जायसवाल उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट 321 ई० में 92 क्लब में से 40 क्लब कैबिनेट बैठक में उपस्थित हुए।जिसमें मल्टीपल में डायबिटीज पर रनिंग ट्राफी लायंस क्लब राबर्ट्सगंज को प्रथम घोषित कर दिया गया। सभा में लायंस क्लब राबर्ट्सगंज की काफी सराहना की है। हर कार्य परफेक्ट किया गया। किए गए कार्य को दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ। लायंस अध्यक्ष किशोरी सिंह ,सचिव विमल अग्रवाल ,जोन चेयरपर्सन दया सिंह,हरीश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। पूरे सदन ने करतल ध्वनि से अभिवादन किया और स्वागत किया।
COMMENTS