कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने जयराम सरकार से की मांग पढ़ें खबर विस्तार से ।
कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने जयराम सरकार से मांग की है कि कोरोना के समय में मृत हुए व्यक्ति के परिवार को ₹4 लाख मुआवजा दिया जाए और इस दौरान जिनकी नौकरी छुट गई है उन को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपना घर चला सकें।
उन्होंने बताया कि सीएम साहब हेलीकॉप्टर खरीद रहे हैं , तो पीएम साहब उनसे दो कदम आगे निकलकर जहाज खरीद रहे हैं। सीएम हेलीकॉप्टर में घूम सकते हैं और पीएम जहाज में घूम सकते हैं तो क्या कोरोना के कारण मृत्यु हुए व्यक्ति को 4 लाख लेने का अधिकार नहीं है?
उन्होंने आगे बताया कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर ₹20,000 करोड़ खर्च कर सकते हैं, पूंजीपति मित्रों का 7 लाख करोड़ ऋण माफ कर सकते हैं, पीएम अपने लिए ₹8,500 करोड़ में जहाज खरीद सकते हैं तो क्या सरकार कोरोना में मृतकों के परिजनों को और बेरोजगार हुए व्यक्ति को ₹4 लाख नहीं दे सकते?
पिछले कुछ ही समय में, लोगों की जेबों में डाका डाल कर , पट्रोल व डीजल की किमतें बढ़ाकर सरकार ने 24 लाख करोड़ कमाए। अब यहीं डबल इंजन सरकारें मिलकर ₹4 लाख मृतक व्यक्ति के परिवार और बेरोजगार हुए व्यक्ति को दें ।
कोरोना काल में कितने घर उजड़ गए, कितने बर्बाद हो गए, कितने घरों में कमाने वाला कोई नहीं रहा,, कितने लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा पर इन डबल इंजन सरकारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, यह सरकारें असंवेदनशील हैं।
मनकोटिया ने कहा कि इस डबल ईंजन सरकार को 4 सीटें हारने पर , अपनी कुंभकरण की नींद से उठ जाना चाहिए और उचित मुआवजा देना चाहिए।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा
176501
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS