कंगना रनौत से पदम श्री अवार्ड वापस ले सरकार :-साहिल ठाकुर। उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस
जसवां प्रागपुर युथ कांग्रेस के उपाध्याय साहिल ठाकुर ने कहा है.अभिनेत्री कंगना लगातार समाज में द्वेष फैलाने वाले वक्तव्य दे रही हैं। हाल ही में जो उनका बयान देश की आजादी को लेकर आया है वह लोगों की भावनाओं को आहत करने वाला है।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है और हम सभी को अपनी विचारधारा को अपनाने की स्वतंत्रता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए जो कुर्बानियां दी है उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाए। कंगना द्वारा सिर्फ और सिर्फ एक पार्टी को क्रेडिट दिया जाना उचित नहीं है। जिस प्रकार से कंगना ने देश की आजादी 2014 से बाद मिली है और जो 1947 में जो आजादी मिली थी वह सिर्फ भीख मात्र थी ,ऐसा कहना निंदनीय है और आम जनमानस की भावनाओं को आहत करता है। भारत सरकार को उचित कार्रवाई करते हुए और देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। कंगना से पदम् श्री वापस लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी निंदनीय बयान देने से पहले हजार बार सोचे।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट.
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा
176501
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है.
COMMENTS