हिमाचल प्रदेश के सीमेंट के दाम बढऩे से लोगों की घर बनाने के लिए दिक्कतें और बढ़ गई हैं। हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम में करीब दस रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
प्रति बोरी 10 रुपए सीमेंट के दाम बढऩे से लोगों की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को घर बनाने के लिए हजारों रुपए का बजट बढ़ाना होगा। प्रदेश में इन दिनों में जहां लोगों को महंगे दामों पर रेत-बजरी मिल रही है। वहीं, सीमेंट के बढऩे के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि मालभाड़े में बढ़ोतरी के कारण सीमेंट के दामों पर भी असर पड़ा है। तेल के दामों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी के कारण में मालभाड़े में बढ़ोतरी की जा रही है। इस समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सीमेंट के अलग-अलग दाम हैं। एक बैग का दाम करीब 400 से 450 रुपए के बीच हो गया है। कुछ जगहों पर मालभाड़़ा अधिक होने के कारण सीमेंट के बैग साढ़े चार सौ रुपए प्रति बैग से अधिक भी मिल सकते हैं।
संवाददाता कपिल देव
सिरमौर, हिमाचल प्रदेश
COMMENTS