किसानों के साथ पहले दौर की वार्ता खत्म,
घड़साना BSF में प्रशासन के साथ हुई सकारात्मक वार्ता.
बीकानेर कमिश्नर, चीफ इंजीनियर व किसानों के साथ हुई वार्ता,
अक्टूबर महीने के लिए मांगा गया दो बारी पानी,
आगामी रबी फसल के लिए दिया जाए तीन में से एक समुह पानी,
किसान एक बार के लिए बैठक से आए बाहर.
प्रशासन व सिंचाई विभाग के आला अधिकारी अंंदर मौजूद,
सयुंक्त किसान मोर्चा ने रबि फसल के लिए पर्याप्त पानी का रखा प्लान,
30 सदस्यों की कमेटी के साथ प्रशासन की चल रही है वार्ता,
कुछ देर बाद दुसरे दौर की फिर शुरू होगी वार्ता.
COMMENTS