मां ज्वाला उचेहरा धाम में लगी भक्तों की भीड़
विधायक श्री शिव नारायण सिंह जी ने किया माता रानी का दर्शन .
जिला उमरिया ग्राम उचेहरा धाम उचेहरा माता ज्वाला माई जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ मां के दर्शन के बाद ज्वाला मां की प्रधान पुजारी श्री भंडारी जी से भी मुलाकात हुई उन्होंने मां के बारे में बताया उमरिया जिले में उचेहरा ग्राम मां ज्वाला का धाम है हमेशा ही यहां भक्तों की भीड़ लगी ही रहती है .
मां ज्वाला के धाम में हर सोमवार को विशाल भंडारा का आयोजन भी होता है मां के दर्शन के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और मां सभी की मुरादे पूरी करती हैं नवरात्रि में 9 दिनों तक माता रानी के द्वार में मेला लगता है आज माननीय विधायक जी के साथ मां के दर्शन हुए साथ में श्री राकेश अग्रवाल जी एवं श्री गुलाब कुशवाहा जी भी मां के दर्शन के लिए गए हमारे नगर के अशोक अग्रवाल जी द्वारा भंडारा आज कराया जा रहा है.
COMMENTS