दिनांक 27.10.2021 को उप-मण्डल पुलिस अधिकारी संगड़ाह द्वारा व्यापार मण्डल ददाहू (रेणुका जी ) तथा Road Safety Club ददाहू (रेणुका जी ) के सदस्यों के साथ मिटिंग का आयोजन किया गया ।
जिसमे मौजूद सभी सदस्यों की समस्याओं को सुना गया व उन्हें जो संगडाह में दिशा-निर्देश दिए थे उसी तर्ज पर दिशा निर्देश दिए गए ।
तथा उसके अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के आगमन को मध्यनजर रखते हुये व्यापार मण्डल ददाहु से सहयोग मांगा गया कि सार्वजनिक ,स्थान सड़क, आम रास्तों में दुकान का सामान न रखें ताकि यातायात व पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा न हो।
तथा उसके अतिरिक्त अन्तरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के आगमन को मध्यनजर रखते हुये व्यापार मण्डल ददाहु से सहयोग मांगा गया कि सार्वजनिक ,स्थान सड़क, आम रास्तों में दुकान का सामान न रखें ताकि यातायात व पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा न हो।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS