आज संगडाह पुलिस ने एक सिग्नेचर कैंपेन चलाया जिसमे वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन होने के बाद बड़े गए फाइन के बारे में जागरूक किया गया ।
आज कोई भी चालान नहीं किया गया सिर्फ लोगों को अवेयर किया गया । कल भी इसी तरह से आम जनमानस को केवल बढ़े हुए फाइन के बारे में अवगत किया जाएगा व समझाया जाएगा की उनकी सुरक्षा उनके अपने हाथ में हैं व कोई भी चलाने नही किया जाएगा ।
परसों से किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी व अवहेलना करने वालों पर नियमानुसार कढ़ी कार्रवाई की जाएगी। मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के बाद कुछ आम जुर्मानो का ब्यौरा कुछ इस तरह से हैं बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना: ₹1000 (पहले ₹100) बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना: ₹1000 (पहले ₹100) बिना लाइसेंस के वाहन चलाना: ₹5000 (पहले ₹500) रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र के बिना वाहन चलाना: ₹3000 (पहले ₹2000) बिना बीमा के वाहन चलाना: ₹2000 (पहले ₹1000) वाहन वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना: ₹2500 (पहले ₹1000) संवाददाता कपिल देव
COMMENTS