देवरिया 10 अक्टूबर सलाम हॉस्पिटल (मल्टी स्पेशलिटी) दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार माननीय श्री नीरज शाही के हाथों हुआ शुभारंभ हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाएं जैसे इमरजेंसी मरीज देखने नॉर्मल डिलीवरी,ऑपरेशन , वेंटिलेटर युक्ता ICU ,दूरबीन विधि द्वारा समस्त प्रकार के ऑपरेशन , बच्चों को देखने एवं भर्ती करने के लिए NICU , एंबुलेंस एवं फार्मेसी की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध है
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री श्री नीरज शाही ने कहा ही हम कोशिश करेंगे कि ये सलाम हॉस्पिटल जल्द से जल्द आयुष्मान भारत की योजना से इसे जोड़ दिया जाय ताकि गरीब परिवार के आयुष्मान कार्ड धारक इस हॉस्पिटल से आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सके । इस शुभ अवसर पर डॉक्टर नवीन (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अबरार अहमद खान ( एनेस्थीसिया), डॉ 0 सलमा खातून (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ 0 मोहम्मद सरफराज ( जनरल फिजिशियन) एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ़ मौजूद रहे ।।
COMMENTS