बीच आबादी के अंदर चल रहे पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग से कस्बा मड़ियाहूं में मची भगदड़ 5 लोग हुए घायल दो की हालत गंभीर |
जौनपुर मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत मछली शहर रोड पर मोहल्ला भंडरिया टोला में आज दिनांक 30 अक्टूबर 21 समय लगभग 5:00 बजे अवैध रूप से चल रहे पटाखा कारखाने में पटाखा बनाते वक्त हुए भीषण विस्फोट से संपूर्ण कस्बे में किसी अचानक गंभीर आपदा को लेकर संपूर्ण नगर में भगदड़ का माहौल मच गया घटना का पता लगते ही मौके पर कोतवाली मड़ियाहू व अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मड़ियाहूं फायर ब्रिगेड की टीम ने मकान में लगी भीषण आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया.
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं का बयान
घटना के बारे में बताया जाता है कि कस्बा मडियाहू के पश्चिमी छोर पर मड़ियाहूं मछलीशहर रोड पर स्थित अवैध रूप से घनी आबादी के बीच पटाखा बनाने का कारखाना चल रहा था जिसमें लगभग 5:00 बजे शाम आज किसी कारणवश भीषण विस्फोट हो गया और उसमें 5 लोग बुरी तरह बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए और 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा कर रहे रेस्क्यू कार्य में सहयोग करते हुए तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें जिसमें मुस्ताक अहमद पुत्र बाबू मियां उम्र 50 वर्ष व गुड़िया पत्नी शमशाद उम्र 20 वर्ष जिनकी हालत अत्यधिक नाजुक बनी हुई है जिन को उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है तथा तीन अन्य कल्लू पुत्र मुस्ताक व दो अन्य बच्चे जिनकी उम्र लगभग 4 व 5 वर्ष है वह घायल है जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में चल रहा है
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के एस एच ओ अखिलेश प्रताप सिंह अपने टीम सहित मौके पर पहुंचकर मकान में लगे हुए आग को बुझवाया और पूछने पर मुझ संवाददाता को बताया कि जहां यह आग लगी हुई है यहां पर पटाखा बेचने का लाइसेंस तो है परंतु पटाखा निर्माण करने का लाइसेंस नहीं था अगल बगल के रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां पर पटाखा बनाने का कार्य सालों से चल रहा था और जिस की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी थी घटना की जानकारी होने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मड़ियाहूं, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं, एसडीएम मड़ियाहूं, नायब तहसीलदार मड़ियाहूं व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे तथा सूचना पाकर आनन-फानन में मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर मौके का निरीक्षण करने आए स्थानीय कस्बे की जनता ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि कस्बा मड़ियाहूं में बहुत जगहों पर जहां जहां पटाखा बेचने का लाइसेंस दिया गया है सभी लोग लगभग लगभग पटाखा बनाने का भी कार्य करते हैं और शासन द्वारा जो निर्देश दिया गया है उसका पालन न करते हुए जितने पटाखा रखने का आदेश है
उससे कई गुना ज्यादा पटाखा अपने गोदामों में विभिन्न जगहों पर रिहायशी इलाकों व आबादी से भरे इलाकों में रखते हैं और स्थानीय जनता द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है तो प्रशासन के लोग स्थानीय जनता का न सुनकर पटाखा निर्माण करने वाले और अवैध रूप से पटाखा रखने वाले का ही सहयोग करते हैं यदि शासन अभी नहीं ध्यान दिया तो किसी भी समय भयानक दुर्घटना कस्बा मड़ियाहूं में हो सकती है| ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में कस्बा मड़ियाहूं में मिरदहा मोहल्ला स्थित एक इसी प्रकार पटाखा विक्रेता के यहां अवैध रूप से पटाखे का निर्माण हो रहा था और उस परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु हो गई थी किसी तरह दो उस परिवार के दो सदस्यों को बचाया जा सका बावजूद इसके इस प्रकार की घटना आज हुई | अब प्रशासन नाचे ता तो किसी समय पुनःऐसी ही दुर्घटना होती रहेगी॥
संवादाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS