दिनांक 30/10/2021 को घेवना गांव की शक्ति समूह की महिलाओं की बैठक हुई । जिसमें समूह की सदस्यों द्वारा दिवाली के लिए दीपक, बत्तियों, और घर को सजाने की बहुत सी चीजें बनाई गई ।
समूह की सदस्यों का कहना है कि हम हर वर्ष दिवाली के लिए दीपक और बतिया और कई सारा सामान खरीद कर लाते हैं और इसके लिए हम बहुत सारा पैसा खर्च कर लेते हैं ।
जबकि इन सारी चीजों को हम घर पर भी बना सकते हैं इससे हमारी बचत भी हो जाती हैं शक्ति समूह घेवना की महिलाओं ने एक छोटी सी कोशिश की है कि इस बार हम दिवाली के लिए यह सारा सामान घर पर बनाएंगे और दिवाली पर हम सब महिलाएं घी के दीपक ही जलाएगी और इससे हमारा वातावरण भी प्रदूषित नहीं होगा हम पटाखे का इस्तेमाल भी कम करेंगे ।
समूह की सदस्यों ने तीन दिन का सफाई अभियान चलाने का निर्णय भी लिया जिससे महिलाएं अपने गांव की सफाई मंदिरों की स्पाई व जलाशयों की सफाई आदि करेगी और शक्ति समूह घेवना की सभी महिलाओं ने अपनी सहमति दी ।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS