35 युवाओ ने थामा भाजपा हाथ
कट्ठीवाड़ा। भाजपा प्रभारी एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष भदुभाई पचाया एवं जिला मंत्री विजय बामनिया के सानिध्य में 35 युवा भाजपा में शामिल हुए।
श्री पचाया ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं और विकास कार्यो से प्रेरित होकर ग्राम ध्याना पंचायत के 35 युवाओ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की । श्री पचाया द्वारा हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में सभी युवाओं को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम में विजय बामनिया ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आगामी चुनाव में मेहनत करने की बात कही एवं श्रीमती सुलोचना रावत को भारी मतों से विजय दिलवाने की बात कही।
कट्ठीवाड़ा से शाहिद शैख़
COMMENTS