राजपूत विकास मंच द्वारा विगत दिनों सम्पन्न जिला परिषद जयपुर एवं पंचायत समिति झोटवाड़ा के चुनावों में क्षत्रिय समाज के उम्मीदवारों का सम्मान समारोह श्री भौमिया पैराडाइज़ गोविंदपुरा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में जिलापरिषद के वार्ड 35 से प्रत्याशी प्रतिनिधि श्री त्रिवेंद्र सिंह राजावत और श्री भवानी सिंह जी महेशवास तथा पंचायत समिति झोटवाड़ा के वार्ड 10 से प्रत्याशी श्री शिशुपालसिंह शेखावत ,वार्ड 13 से प्रत्याशी प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र सिंह जी का समाज बन्धुओ ने साफा पहनाकर माल्यार्पण कर सम्मान प्रकट किया । इस अवसर पर चारो समाज बन्धुओ को राजपूत विकास मंच की तरफ से स्मारिका भी भेंट की गई । इस अवसर पर चारो प्रत्यासियो द्वारा चुनावी पर्व पर किये गए सहयोग के साथ साथ आज प्रकट किए सम्मान पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।
कार्यक्रम में मांचवा ,हाथोज, पिथावास और निवारू ग्राम पंचायत सहित बजरंग द्वार एवम अन्य अनेक आवासीय कॉलोनियों के समाज बंधु उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रत्यासी प्रतिनिधियो सहित राजपूत सभा भवन महामंत्री श्री बलबीर सिंह जी हाथोज ,राजपूत विकास मंच अध्यक्ष अजय सिंह जी श्यामपुरा और राजपूत विकास मंच सचिव श्री पदम् सिंह जी डाबड़ी ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में पिछले दिनों की गतिविधियों के विश्लेषण के साथ विपक्षी प्रत्यासियो द्वारा अपनाई रणनीतियों पर भी चर्चा हुई । साथ ही उनके द्वारा अपने समाज को पार्टी से पहले प्राथमिकता देने से प्रेरणा लेने की सलाह भी दी गई ।
कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मिन्तर सिंह जी ने किया ।
कार्यक्रम के आयोजक राजपूत विकास मंच के अध्यक्ष श्री अजय सिंह जी श्यामपुरा ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया ।
COMMENTS