हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारियों ने हमीरपुर कर्मशाला में की गेट मीटिंग
आज दिनांक 10 नो 2021 हमीरपुर कारण शाला में एचआरटीसी की यूनियनों ने अधिकारियों व कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया
इस मीटिंग में संयुक्त समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की व कर्मचारी प्रतिनिधियों द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए रोज प्रकट किया गया कि निगम प्रबंधन द्वारा जेसीसी के साथ पूर्व में किए गए समझौते पर अमल ना करना जनवरी 2016 से 131, आईआरडीए जनवरी 2019 से चार परसेंट पांच परसेंट जुलाई 2016 से 6% जुलाई 2021 से पंद्रह पर्सेंट 32 महीनों का नाइट ओवरटाइम पेंशन ग्रेविटी कंमुयेटशन लीव एनकैशमेंट जीपीएफ मेडिकल रिवर्सामेंट कई प्रकार के एरियर आदि कर्मचारियों के लगभग 500 करोड के रुपए के लांभित वित्तीय भुगतान देय हैं जिससे कर्मचारियों को अपना ठगा सा महसूस लग रहा है कर्मचारियों के वित्तीय बकाया राशि का भुगतान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वित्तीय मांगों के प्रति पीस मेल कर्मचारियों को एकमुश्त अनुबंध पर लाना चालकों का पूर्व की भांति में सो 9880/रु का आरंभिक वेतनमान बहाल करना परिचालकों को आरंभिक वेतनमान एसीपी स्कीम का लाभ देना निगम में रिक्त पड़े पदों को भरना वेटलिज पर चली रही बसों को बंद करना पेंशन के लिए प्रदेश सरकार के बजट में प्रावधान करना पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करना यात्री परिवहन की राष्ट्रीयकरण धरना निजी करण परमिट देने पर पूर्ण रोक लगाना कर्मचारियों को प्रताड़ित व उकसाने के लिए बेवजह उनके साथ की गई कार्रवाई को रद्द करना,बरिष्ठ चालकों का सर्विस कमेटी से बहाल करना, भ्र्स्टचार में संलिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करना
दिनांक 05 /08/ 2021 को कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति शिमला द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई एमवार्ता करना एवं अनेकों समस्या समाधान के इंतजार में खड़ी है अगर इस मांग पत्र पर विचार नहीं किया गया तो 14 नवंबर को शिमला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसमें उसी दिन आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी अगर निगम प्रबंधन समय रहते 14 नवंबर से पहले कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति में पदाधिकारियों की वार्ता के लिए बुलाता है उस वार्ता में कोई हल निकलता है तो समस्त हिमाचल प्रदेश के निगम के कर्मचारी अपना आंदोलन वापस ले लेंगे इस अवसर पर श्री संजय बटवाल इनटेक महासचिव एस सीसी प्रवक्ता श्री राजेंद्र ठाकुर मुख्य सलाहकार इंचार्ज उनकी रणजीत सिंह परिवहन मजदूर संघ श्री राजूराम सर्व कर्मचारी संघ श्री सोनू कुमार सर्व कर्मचारी संघ श्री संजीव कुमार इंटक सुरेश ठाकुर जगन्नाथ सुरेंद्र पटेल कुलदीप प्रदीप कुमार राजेश कश्मीर मनोज कुमार राजीव कुमार पवन कुमार संतोष कुमार पवन कुमार तिलकराज बलवीर सिंह व लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों इस गेट मीटिंग में भाग लिया प्रगति मीडिया संवादाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
संपर्क सूत्र:-9816907313, 8360921958, 8278772426
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं
प्रगति मिडिया
हिमाचल प्रदेश कांगड़ा
176501
COMMENTS