अवैध खनन कर रहे 2 टिप्पर और 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा । पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने
कोटला - एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद के निर्देशानुसार पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ शनिवार को गश्त करते हुए अवैध खनन कर रहे 2 टिप्पर और 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा ।
पुलिस
चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने कहा कि 2 टिप्पर मालिकों से 15 हजार रुपए और 4 ट्रैक्टर मालिकों से 18 हजार 800 और एक ट्रैक्टर मालिक से 5 हजार रूपए जुर्माना वसूला। कुल 38 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला । उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना व अवैध खनन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा। एसपी कांगड़ा खुशहाल चंद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों सहित अवैध शराब माफिया, खनन माफिया को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
प्रगति मीडिया हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS