विकासखंड थौलधार के अंतर्गत ग्रामीण बाजार मैडंखाल मोटर मार्ग पर बाजार के अंतिम छोर से पीएमजीएसवाई ने रोड का डामरीकरण करवाया था लेकिन नाले बंद हो रखे हैं और नालियों का निर्माण भी नहीं करवाया गया जिसके कारण 1 किलोमीटर पीछे का पानी बाजार में घुस रहा है
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ दुकानदारों की दुकानों में पानी और मलबा घुस चुका है
जिसको दुकानदार एवं आसपास के लोग ने बालटियों से पानी बाहर निकाला और दुकान में रखा हुआ सामान भी ध्वस्त हो गया है कहीं ना कहीं यहां पर विभाग की लापरवाही नजर आ रही है क्योंकि नालों को बंद किया गया है जिनको खुलवाना विभाग का काम हैं नाली निर्माण भी शीघ्र करवाना अनिवार्य है.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS