प्रधानमंत्री आज महिला स्व सहायता समूह की सदस्यो से करेंगें संवाद

SHARE:

 जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया

समाचार


प्रधानमंत्री आज महिला स्व सहायता समूह की सदस्यो से करेंगें संवाद

उमरिया 11 अगस्त - देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चौहान 12 अगस्त को महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो से अपरान्ह 12.30 बजे संवाद करेंगें। प्रधानमंत्री जी जिला अनूपपुर की महिला स्व सहायता की सदस्य प्रत्यक्षताः से संवाद करेंगें जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं वेबकास्ट के माध्यम से किया जाएगा।

 कार्यक्रम से जुडने हेतु ीजजचरूध्ध्चउमअमदजेण्दबवहण्हवअण्पद पर एवं स्वयं पंजीकृत किया जा सकता है। 

क्र0199

सियाशरण द्विवेदी ग्राम ददरौड़ी की मृत्यु पर उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

उमरिया 11 अगस्त - अनुविभागीय अधिकार मानपुर सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सियाशरण द्विवेदी ग्राम ददरौड़ी तहसील मानपुर जिला उमरिया की मृत्यु पर उत्पनन हुई स्थिति के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 174 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। उपरोक्त संबंध में प्रत्यक्ष दर्शी एवं अन्य व्यक्ति विचाराधीन जांच प्रकरण में यदि किसी भी प्रकार व कथन करना चाहते है तो 18 अगस्त  2021 को समय 11 बजे से 5.30 बजे तक किसी भी समय न्यायालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

टी.बी.कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके टीम के साथ हुई समन्वय बैठक संपन्न

फोटो 01

उमरिया 11 अगस्त - जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नोटिफिकेशन बढ़ाने एवं बच्चो में होने वाली टीबी के मरीजों की जांच व उपचार उपलब्ध कराया जाना सुनिशित करने बैठक संपन्न हुई। बैठक में आरबीएसके टीम के साथ लगातार खांसी आना,बुखार आना,भूख न लगना,वजन में कमी आदि लक्छण वाले सभी मरीजों की जांच निकटवर्ती जांच केंद्रों में कराया जाना है,सभी को निश्चय पोषण योजना की जानकारी देना है सभी बच्चों की स्क्रीनिंग जइ कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाना है।  बैठक में डॉ प्रमोद द्विवेदी ,रोहित सिंह,सिमी वानखेड़े, नृपेंद्र सिंह,डॉ दीपक द्विवेदी,पुष्पेंद्र शुक्ला, आदि स्वाथ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।

क्र0201

फरार आरोपियों पर पांच- पांच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित

उमरिया 11 अगस्त - पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने फरार चार आरोपियो की जो कोई व्यक्ति ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपियो की दस्तयाबी संभव हो सकें, को पांच - पांच हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करनें की घोषणा की है। 

उन्होने बताया कि फरियादी सोनू कोल उर्फ अविनाश पिता महेश कोल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम उजनिया थाना कोतवाली उमरिया ने 6 अगस्त 2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अगस्त 2021 को मेरे चाचा राजू कोल की लड़की शीतल कोल का जन्मदिन का कार्यक्रम था जिसमें रिस्तेदार एवं गाव मोहल्ले के लोग आये थे पार्टी मे शिवा सेन, रवि सेन, गोलू रजक, राजा सेन भी आये हुये थे सभी लोग एक साथ डीजे बजाकर नाच-गाना कर रहे थे मैं भी उन्ही के साथ नाच रहा था सभी लोग अपने-अपने पसंद के गाने बजवाने लगे तो 09.30 बजे रात करीबन गुलाब कोल डीजे से लीड निकालकर अपने साथ लेकर घर चला गया जिससे डीजे बंद हो गया तभी उसके पीछे-पीछे शिवा सेन और रवि सेन भी उसके घर गये वहां उससे आदिवासी कोल जाति का हैं जानते हुए मां-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर लीड मांगने लगे गुलाब लीड देने से मना किया तो उसे कालर पकडकर उसके घर के आंगन में धक्का-मुक्की कर पटक दिये उसी समय गोलू रजक और राजा सेन भी आ गये सभी एक राय होकर गाली देते हुए हाथ मुक्का से गुलाब को मारने लगे तभी बीच बचाव के लिए मैं शिवचरण कोल, धीरज कोल, गुलाब बाई, कृष्णा कोल दौड़कर बीच बचाव करने लगे तभी शिवा सेन ने जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे चाकू से गुलाब के सीने मे मार दिया जिससे गुलाब बेहोश गया उसी समय राजा सेन, व रवि सेन भी अपने पास से चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से राजा ने धीरज के पेट में तथा रवि सेन ने शिवचरण कोल के सीना में चाकू मार दिया जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और चारो लोग दो मोटर साईकलों मे भाग गये गुलाब को संदीप व सूरज मोटरसाईकल से तथा धीरज व शिवचरण को आटो से लेकर जिला अस्पताल उमरिया आये जहां डॉक्टर ने गुलाब को जबलपुर रेफर कर दिया जो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई जिसे वापस जिला अस्पताल उमरिया ले आये तो पता चला कि शिवचरण व धीरज को भी जबलपुर रेफर कर दिये हैं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया में अपराध क्रमांक 396/21 धारा 294, 324,307,302,34 भा.दं.वि.एवं 3(2)) (अ). 3 (2)(अ।) 3(1)(द) (ध) एससी/एसटी एक्ट कायम कर मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपीगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये जो अभी तक फरार आरोपियों का कोई पता नही चल सका है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा करता हूँ कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी  शिवा सेन ,  रवि सेन , गोलू रजक , राजा सेन के संबंध में ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उपरोक्त फरार आरोपियों की दस्तयाबी सम्भव हो सकेगी उसे प्रत्येक में 5000-5000 रूपये ( बीस हजार रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया का अंन्तिम निर्णय मान्य होगा।

क्र0202


जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा संपन्न

फोटो 02

उमरिया 11 अगस्त - प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डा शशि प्रभा दुबे ने बताया कि जिलें में बनाये गये परीक्षा केंद्रो में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 संपन्न हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 के तहत आयोजित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखडार  का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कुल 300 में से 125 विद्यार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण , पुलिस मौके पर पुलिस उपस्थित नहीं।

क्र0203

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज

उमरिया 11 अगस्त - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 13 अगस्त को अपरान्ह 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में 19 अगस्त को मोहर्रम तथा 22 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 30 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व को मनानें के संबंध में चर्चा की जाएगी। 

क्र0204




कलेक्टर की अध्यक्षता सीएम हेल्पलाइ्रन की समीक्षा बैठक संपन्न

उमरिया 11 अगस्त - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई । बैठक में समस्त कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी/ एल 1 अधिकारी (खाद्य), समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी/ एल 1 अधिकारी(स्वाथ्य विभाग), समस्त कनिष्ट अभियंता/ एल 1 अधिकारी (ऊर्जा विभाग), समस्त परिक्षेत्राधिकारी / एल 1 अधिकारी (वन विभाग/ बीटीआर), समस्त सहायक यंत्री/ उपयंत्री/ एल 1 अधिकारी (पीएचई), तहसीलदार- मानपुर, चंदिया, पीओ मनरेगा, पीओ पीएमएवाय पीओ पंचायती राज उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन मे आने वाली शिकायतों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि एल वन अधिकारी शिकायत को एल वन स्तर पर निराकरण करें , ताकि वह शिकायत एल टू में नहीं जाए। 

क्र0205

विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा जप्त

उमरिया 11 अगस्त -  जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि उमरिया में अवैध मदिरा के संग्रहण परिवहन, विक्रय, निर्माण रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत वृत्त मानपुर में दबिश के दौरान 3 प्रकरण कायम किये गये है। जिसमें आरोपी कमला प्रसाद जायसवाल पिता बाबू लाल जायसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी परासी से 150 कि0ग्रा0 महुआ लाहन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10500 रूपये,  आरोपी गीता केवट पति शोभा लाल केवट उम्र 46 वर्ष निवासी स्कूल टोला बल्हौड़ से 05 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 750 रू0, आरोपी राकेश महोबिया पिता सुन्दर लाल उम्र 46 वर्ष निवासी परासी से 13 पाव देशी प्लेन जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 910 रू0 है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 94 (1) के तहत कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह के साथ आबकारी  आरक्षक  मुकेश पटेल एवं श्रीमती कविता सिंह उपस्थित रहे।

क्र0206


शासकीय सेवको के आईएफएमआइएस प्रणाली में ईएसएस प्रोफाइन अपडेशन करने के निर्देश 

उमरिया 11 अगस्त - विभिन्न विभागो मे ंपदस्थ शासकीय सेवको के समस्त स्वत्व एवं सेवानिवृत्ति हितलाभ के माध्यम से निराकृत करने के लिए उनके आईएफएमआईएस प्रणाली में ईएसएस अपडेट करने के निर्देश समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जारी किये है। विभिन्न विभागो के समस्त शासकीय सेवको की प्रोफाईल (परिवार विवरण, नांमांकन डिटेल, बैक खाता डिटेल, मिशलेनियस डिटेजल) अपडेट होना आवश्यक है। इसलिए समस्त डीडीओ अपने अधीनस्थ समस्त शासकीय सेवको की आईएफएमआईएस प्रणाली में ईएसएस अपडेट करने एवं कृत कार्यवाही से जिला कोषालय श्योपुर को अवगत कराना सुनिश्चित करे। डीडीओ को इस दिशा में निर्धारित प्रपत्र जानकारी भेजने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

क्र0207


एमपी टास स्कॉलरशिप पोर्टल हुआ शुरू

विद्यार्थी भर सकते है छात्रवृत्ति और आवास सहायता के आवेदन

उमरिया 11 अगस्त - वर्ष 2020-21 के लिए एमपी ट्रांस स्कॉलरशिप पोर्टल पर छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं जो शासकीय अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाला पोर्टल शुरू हो गया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पात्र विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी जिस विषय के लिए अध्ययन कर रहे हैं अपने दस्तावेजों को स्केन कर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।

क्र0208


15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन “राष्ट्रीय पर्व“ पर शुष्क दिवस घोषित

उमरिया 11 अगस्त -जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने बताया कि 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकाने, मद्यभण्डागार, बीयर बार एवं एफ एल एल-3 ए दुकाने बंद रहेगी । शुष्क दिवस पर कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो यह  सुनिश्चित करते हुए निगरानी रखी जाएगी।

क्र0209


जल स्त्रोतों में गणेशजी मूर्ति विसर्जन हेतु जनहित में अपील

उमरिया 11 अगस्त- . मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गणेशजी मूर्ति विसर्जन के अवसर पर अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों व प्रयोगशाला प्रभारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक प्रतिमा विसर्जन स्थल (जल स्त्रोत) की विसर्जन के पहले, विसर्जन के दौरान व विसर्जन के एक सप्ताह बाद जल गुणवत्ता की जाँच करें। इस जॉब में भौतिक रसायनिक पैरामीटर जैसे पीएच. डिजाल्वड ऑक्सीजन, बोयोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड, केमीकल्स ऑक्सीजन डिमाण्ड, कण्डक्टीविटी, टर्सिडिटी, टोटर डिजाल्वड सालिड्स, टोटल सालिड्स एवं मेटल्स (केडमियम, कोमियम, आयरन, निकल, लेड, जिंक कॉपर) की जाँच किया जाना है। इस कार्य हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों व प्रयोगशाला प्रभारियों को जल स्त्रोतों की क्षेत्रानुसार सेम्पलिंग बिन्दु निश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। 

जल स्त्रोतों में प्रतिभाओं के विसर्जन के फलस्वरूप जल की गुणवत्ता प्रभावित होती है, क्योंकि मूर्ति निर्माण में उपयोग किये जाने वाले अप्राकृतिक रंगों के विषैले रसायन होते हैं, साथ ही प्रतिमाओं के साथ फूल, वस्त्र एवं सजावटी सामान (रंगीन कागज एवं प्लास्टिक) आदि भी विसर्जित होते हैं।  सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि जल की गुणवत्ता पर विरीत प्रभाव नहीं पड़े इसलिए जल प्रदाय करने वाले स्त्रोतों पर मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाये। . प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आवश्यकतानुसार जल स्त्रोत (नदियों/तालाब) निर्धारित किये गये स्थानों पर ही विसर्जन करें, जिससे अन्य नदियों/तालाबों को प्रदूषण से बचाया जा सके। प्रतिमाओं के साथ लाये गये उनके वस्त्र पूजन सामग्री, प्लास्टिक का सामान, एवं पॉलीथीन बेग्स तथा अनावश्यक सामग्री को तालाब/नदियों में नहीं डाला जाये विसर्जनके पूर्व इस प्रकार की सामग्रियों को प्रतिमाओं से हटा लिया जाये। प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्मित अस्थाई तालाब में ही मूर्ति विसर्जन कराया जाये। ऐसे स्थलों से विसर्जन के उपरांत बचे हुये अवशेषों को किनारे पर लाकर व मिट्टी इत्यादि को लैण्ड फिल में डाला जाऐ तथा लकड़ी व बांस का पुनः उपयोग किया जावे।

मूर्ति विसर्जन के बाद 24 घण्टे के अन्दर जल स्त्रोतों में विसर्जित फूल, वस्त्र एवं सजावटी सामान (रंगीन कागज एवं प्लास्टिक वस्तुऐ) को निकाल लिया जावे, जिससे जल जीवन पर मूर्ति विसर्जन का न्यूनतम विपरीत प्रभाव पड़े। मूर्ति विसर्जन स्थलों के पास ठोस अपशिष्ट को नहीं जलाया जाये।

क्र0210





मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रोपा सप्तपर्णी का पौधा

उमरिया 11 अगस्त - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज सप्तपर्णी का पौधा रोपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल भी साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम मे प्रतिदिन  पौधा लगा रहे हैं। सप्तपर्णी, एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है।

क्रमांक 211



रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उड्डयन मंत्रालय के प्रस्ताव पर दी सहमति

पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री से भेंट कर किया था अनुरोध

उमरिया 11 अगस्त -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रीवा से भोपाल और इंदौर के लिए फ्लाइट जल्द शुरू होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से फ्लाइट शुरू करने के लिए प्राप्त निविदा की राशि देने के लिए राज्य सरकार की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है। 

पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा चाहे गए राज्य के 100 प्रतिशत वी.जी.एफ. अंशदान देने के लिए अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में तत्काल सहमति-पत्र भेजने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रीवा, इंदौर और भोपाल के बीच 72 सीटर विमान सेवा जल्द शुरू होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने आग्रह किया कि रीवा से हवाई सेवा प्रारंभ करने से रीवा और आसपास के क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। 

क्रमांक 212


खादी उत्पादों पर विशेष छूट-31 अगस्त तक

एम.पी.नगर एम्पोरियम में सावन मेला 21 अगस्त तक

उमरिया 11 अगस्त - देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन के अवसर पर मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 31 अगस्त 2021 तक विशेष विक्रय अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष विक्रय अभियान के दौरान समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों, कबीरा खादी ब्राण्ड अन्तर्गत खादी एफ.एम.सी.जी. उत्पादों पर 20$10 प्रतिशत की छूट का लाभ आम-जन को दिया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में 10 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, चित्तौड़ काम्पलेक्स, एम.पी. नगर, झोन-1, भोपाल में ’’खादी-सावन मेले’’ का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक, श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

प्रबंध संचालक श्री अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की भावना के अनुरूप स्थानीय कारीगरों द्वारा देशी सामग्री से तैयार उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग हम सभी लोगो को करना चाहिए, सभी के सहयोग से स्वदेशी से आत्म-निर्भर के लक्ष्य की पूर्ति हो सकेगी। 

मेले में विभिन्न प्रकार के आधुनिकतम डिजायनों खादी के वस्त्र, रेडीमेड गारमेंट यथा कुर्ता, पायजामा, जाकेट, लेडीज सूट, प्लाजों, सिल्क साड़ी, सिल्क सूट, दुपट्टा एवं विन्घ्यवैली ब्राण्ड अन्तर्गत समस्त प्रकार के मसाले, शहद, शेम्पू, साबुन, सेनेटाईजर, हेण्डवाश, आटा, बेसन, डिश वॉश, फ्लोर क्लिनर इत्यादि आमजन को विक्रय के लिए उपलब्ध है।

क्रमांक 213

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिले मंत्री श्री सिलावट

अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई परियोजनाओं के पुनर्निर्माण के लिये सौंपा पत्र

उमरिया 11 अगस्त -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भेंट कर ग्वालियर-चंबल अंचल में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सिंचाई संरचनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि ग्वालियर-चंबल अंचल में मुख्यतः श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, गुना और दतिया सहित अन्य जिलों की लगभग 660 लघु सिंचाई योजनाएँ और 38 मध्यम एवं वृहद परियोजनाओं के बांध एवं नहर प्रणालियों में अत्यधिक क्षति हुई है। इससे लगभग 8 लाख हेक्टर क्षेत्र में रबी की सिंचाई प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि कृषकों को रबी की फसल हेतु सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए 15 अक्टूबर 2021 के पूर्व क्षतिग्रस्त नहरों एवं अन्य जल संरचनाओं की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाना अति आवश्यक है। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि उनके द्वारा सम्पूर्ण अंचल में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया है। 

 प्रारंभिक सर्वेक्षण के आधार पर अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त बांधों, नहरों एवं अन्य जल संरचनाओं की मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं पुनर्स्थापन हेतु 816 करोड़ रूपये का आंकलन किया गया है। मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से प्राक्कलन अनुसार धन राशि स्वीकृत करने तथा प्राथमिक आधार पर लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि त्वरित रूप से स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

अतिवृष्टि से प्रभावित हुई सिंचाई परियोजनाएँ

 मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि अतिवृष्टि से बांधों एवं नहर प्रणालियों में अत्याधिक क्षति हुई है। ग्वालियर-चंबल अंचल के अपर ककेटो, ककेटो एवं हर्सी बांध, आबदा बांध एवं महुअर बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में अतिवृष्टि होने से बांध के डाउनस्ट्रीम में निर्मित गाईड वाल, स्ट्रिलिंग बेसिन, वेस्ट वियर के फॉल इत्यादि क्षतिग्रस्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि इन बांधों की मरम्मत एवं पुनर्स्थापन में लगभग 85 करोड़ रूपये का व्यय संभावित है। इसी तरह श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड जिलों के 3 लाख 62 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने वाली चंबल नहर परियोजना सर्वाधिक रूप से प्रभावित हुई है। 169 किलोमीटर लंबी मुख्य सी.आर.एम.सी. लगभग 85 जगहों पर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसके अतिरिक्त डिस्टीब्यूटरी, माईनर एवं सब-माईनर नहरों में लगभग 20 प्रतिशत की क्षति हुई है। प्रारंभिक तौर पर 3200 किलोमीटर लम्बाई की नहर प्रणाली के सुधार कार्यो में लगभग 250 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी।

 मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि राजघाट नहर परियोजना की 244 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर अनेकों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है। इससे दतिया, भिण्ड एवं शिवपुरी जिलों में दो लाख एक हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रभावित होगी। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रीब्यूटरी माईनर एवं सबमाईनर नहरों में लगभग 15 प्रतिशत की क्षति हुई है। प्रारंभिक तौर पर नहर प्रणाली के सुधार कार्यों में लगभग 40 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि हर्सी नहर प्रणाली के क्षतिग्रस्त होने से ग्वालियर जिले की 66 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई प्रभावित होगी। प्रारंभिक तौर पर 500 किलोमीटर नहर प्रणाली के सुधार कार्यों में लगभग 25 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। इसी तरह महुअर नहर प्रणाली के क्षतिग्रस्त होने से शिवपुरी जिले की 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई प्रभावित होगी। प्रारंभिक तौर पर नहर प्रणाली के सुधार कार्यों में लगभग 20 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी। सिंध एवं हसी उच्च स्तरीय नहर प्रणाली के क्षतिग्रस्त होने से शिवपुरी, दतिया एवं ग्वालियर जिलों की एक लाख 3 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई प्रभावित होगी। प्रारंभिक तौर पर नहर प्रणाली के सुधार कार्यों में लगभग 15 करोड़ रूपये की आवश्यकता होगी।

क्रमांक214

अंकुर अभियान में अब तक 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों ने की भागीदारी

उमरिया 11 अगस्त -  पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने बताया कि अंकुर अभियान में अब तक प्रदेश के 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर पौधरोपण किया जा रहा है। इनमें एक लाख 63 हजार से अधिक पुरूष और 74 हजार महिलाएँ शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 2 लाख 19 हजार से अधिक प्रथम फोटो वायुदूत एप पर अपलोड की जा चुकी हैं। इसमें से सर्वाधिक 32 हजार 693 फोटो शिवपुरी जिले से हैं। इसी तरह 14 हजार से अधिक वायुदूत पर अपलोडेड दूसरी फोटो में से सर्वाधिक बुरहानपुर जिले में 2,246 लोगों ने की है।

“अंकुर“ अभियान का उद्देश्य हरित क्षेत्र में वृद्धि के साथ प्रदेश को स्वच्छ पर्यावरण और प्राणवायु से समृद्ध प्रदेश बनाना है। कार्यक्रम में फलदार-छायादार वृक्षों का पौधरोपण और देखभाल करने वाले जिलेवार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री “प्राणवायु’’ अवार्ड से सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदान करेंगे। विजेताओं को “वृक्षवीर’’ और “वृक्ष वीरांगना’’ के रूप में जाना जायेगा। विजेताओं में 50 प्रतिशत पुरुष और 50 प्रतिशत महिलाएँ होंगी। इसी तरह आधे पुरस्कार ग्रामीण और आधे शहरी क्षेत्र के लिये होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से “वायुदूत एप’’ डाउनलोड कर पंजीयन कराना होगा। अभियान के प्रथम चरण के प्रथम फोटो 30 सितंबर 2021 तक और दूसरी फोटो 31 अक्टूबर 2021 तक अपलोड की जा सकती है। 

प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक पौध का रोपण कर पौधे की फोटो तथा एक माह बाद रोपित पौधे की नई फोटो पुनः एप पर डाउनलोड करना होगी। प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये पर्यावरण नियोजन समन्वय संगठन (एप्को) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। 

पौध-रोपण घर के आँगन, शासकीय, अशासकीय भूमि, सामुदायिक स्थानों पर किये जा सकेंगे। पौध-रोपण के पहले प्रतिभागी को संबंधित भू-स्वामी से सहमति लेनी होगी। शासकीय और सामुदायिक स्थल पर किये गये पौध-रोपण से भविष्य में होने वाले लाभों के प्रथम हकदार समाज या राज्य शासन होंगे। यह शर्त निजी भूमि पर लागू नहीं होगी। पौध-रोपण से प्रतिभागी को उक्त भूमि के स्वामित्व का कोई अधिकार नहीं होगा। प्रतिभागी केवल प्रतियोगिता के संभावित पुरस्कार के ही हकदार होंगे। इच्छुक प्रतिभागियों को स्थल एवं वृक्ष प्रजाति का चयन और पौधे की सुरक्षा स्वयं करना होगी।  

क्रमांक 215

शेष छात्रवृत्ति के लिये पोर्टल पुनः खुलेगा

उमरिया 11 अगस्त -  प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रकरणों के निराकरण के लिये आयोजित बैठक में अहम निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जाति विकास अंतर्गत एनआईसी पोर्टल को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बचे हुए आवेदनों के संबंध में पोर्टल 15 दिवस के लिये पुनः पोर्टल खोला जाएगा। समस्त आवेदन आदि की कार्यवाही सम्पन्न कराई जायेगी। इस बारे में सभी संबंधितों को पूर्व सूचना उपलब्ध कराई जायेगी।  

क्रमांक216

दसवीं और बारहवीं की विशेष परीक्षा के लिए

आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 15 अगस्त

उमरिया 11 अगस्त - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि 15 अगस्त 2021 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में यह 10 अगस्त निर्धारित थी। प्रदेश में अतिवृष्टि होने और ग्वालियर एवं चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी या जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर 2021 के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करने की सुविधा प्रदान की गई थी। विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र जो किसी कारण से विशेष परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहते है, गो 11 से 15 अगस्त 2021 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त कर सकते हैं।

 क्रमांक 217

कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 20 अगस्त 2021 तक रहेंगे प्रभावशील

उमरिया 11 अगस्त - राज्य के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों को 20 अगस्त 2021 तक बढ़ाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं।

  उल्लेखनीय है कि गृह विभाग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो 10 अगस्त 2021 तक प्रभावशील हैं। जो अब 20 अगस्त 2021 तक प्रभावशील रहेगा।

क्र0218

आजादी का अमृत महोत्सव’ में स्कूल शिक्षा विभाग करेगा उत्साहपूर्वक भागीदारी

उमरिया 11 अगस्त - भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत श्रंखलाबद्ध रूप से आयोजित की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस जन-उत्सव में प्रदेश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालकों और शैक्षणिक स्टाफ की उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। 

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि ’आजादी का अमृत महोत्सव’ राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान से जुड़ा है। इसमें प्रदेश के समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त और अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालको, शैक्षिक प्रशासकों और शैक्षणिक स्टाफ को विभिन्न गतिविधियों के संबंध में सूचित किया गया है। साथ ही अपील की गई है कि स्वयं के द्वारा रिकॉर्ड किए गए राष्ट्रगान को वेबसाइट ीजजचः तंेीजतंहंद.पद पर अपलोड करें। इस गतिविधि में सहभागिता के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है।

क्रमांक 219

प्रदेश में अब तक 3.55 करोड़ से अधिक का हुआ वैक्सीनेशन

उमरिया 11 अगस्त - प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 55 लाख 48 हजार 721 लोगों को वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं। मंगलवार को 36 हजार 474 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। 

आज 10 कोरोना प्रकरण आये

मंगलवार को प्रदेश में 10 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण आये। इनमें से इंदौर में 4, भोपाल में 3 और जबलपुर, राजगढ़ एवं रतलाम में 1-1 नवीन पॉजिटिव प्रकरण आया। जबकि 23 कोरोना रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में आज 69 हजार 282 कोरोना जाँच की गई।

क्रमांक 220

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विंध्य क्षेत्र के पत्रकारों से भेंट की

उमरिया 11 अगस्त - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मीडिया प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम द्वारा पत्रकारों को विधानसभा की अध्ययन यात्रा पर आमंत्रित करना सार्थक पहल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान विधानसभा की कार्यप्रणाली से अवगत होने आए विंध्य क्षेत्र के पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 

विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संचार माध्यमों से शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मदद मिलती है। साथ ही जनता की समस्याओं के संबंध में भी शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित होता है। प्रजातंत्र के विभिन्न स्तंभों के मध्य परस्पर संवाद आवश्यक है, जिसके लिए ऐसी अध्ययन यात्राओं का आयोजन आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने भी रीवा, सतना से आए पत्रकारों को संबोधित किया। 

COMMENTS

नाम

30,1145,59,421,63,6,65,3,66,3,70,272,72,3,पठानकोट पंजाब,3,प्रगति मीडिया न्यूज़ पठानकोट,5,प्रगति मीडिया न्यूज़ पठानकोट पंजाब,19,प्रगति मीडिया न्यूज़ ललितपुर,1,फिटनस,6,andra,4,Bihar,84,Bollywood,12,Breaking News,30,business,5,Chhattisgarh,147,coronavirus,134,crime,19,Delhi,25,education,11,food news,5,Gadgets,1,Gujarat,96,haryana,25,himachal pradesh,483,Important News,10,jaunpur,344,Jharkhand,966,jyotish,21,law,1,Lockdown,179,madhya pradesh,532,maharastra,129,New Delhi,24,News,49,p,1,pagati media,10,Pathankot Punjab,13,poem,1,politics,18,Pragati Media,27,Pragati Media Pathankot,8,Pragati media rajasten,85,Pragati media Uttrakhand,30,pragatimediamewslalitpur,1,punjab,2222,rajasten,36,rajasthan,547,Real story,3,Religion,9,tecnology,9,utrrakhand,1,Uttar Pradesh,1893,Uttarakhand,113,Utter Pradesh,3,uttrakhand,102,‍Uttrakhand,326,West Bengal,2,
ltr
item
Pragati Media : प्रधानमंत्री आज महिला स्व सहायता समूह की सदस्यो से करेंगें संवाद
प्रधानमंत्री आज महिला स्व सहायता समूह की सदस्यो से करेंगें संवाद
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiv70JRKnh4rrhFJBXiJT8q290MEIW-1H1wDjxv7eYfXKnWKxI6foUz_HrQVfDWowjr5E1SrID-e3xhXYrEnmy41nis8ojtyb_1aOjf6EmmjlQgzubDgVcjoqFFcJKc10gXccP7-8Nz7Xk/w400-h214/IMG_20210811_165136.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiv70JRKnh4rrhFJBXiJT8q290MEIW-1H1wDjxv7eYfXKnWKxI6foUz_HrQVfDWowjr5E1SrID-e3xhXYrEnmy41nis8ojtyb_1aOjf6EmmjlQgzubDgVcjoqFFcJKc10gXccP7-8Nz7Xk/s72-w400-c-h214/IMG_20210811_165136.jpg
Pragati Media
https://www.pragatimedia.org/2021/08/blog-post_11.html
https://www.pragatimedia.org/
https://www.pragatimedia.org/
https://www.pragatimedia.org/2021/08/blog-post_11.html
true
7652808033801587123
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Read This News Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share. STEP 2: Click the link you shared to unlock Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy