शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे पंजाब के युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत मे संसारपुर टेरस बैरियर पर नाके के दौरान
शराब पीकर खट्ट्यार की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार 3व्यक्ति तलबाड़ा की तरफ जा रहे थे उसी दौरान ए एस आयी संजीव कुमार
अपनी टीम सहित नका लगाकर रूटीन चेकिंग करने के लिए बैरियर संसारपुर टेरस पर चेकिंग और चालान कर रहे थे उसी दौरान उनको रोका गया जिस पर पाया गया की उन तीनो व्यक्तियों द्वारा शराब पी हुयी थी और बिना मास्क के बाइक चला रहे थे पुलिस मुलाजिमो के रोकने पर कहने पर उन्होंने बदतमीजी शुरू करदी और कहने लगे की पजाब मे कोई मास्क नहीं लगता है आप हमारा चालान कैसे कर सकते है इतने मे एक व्यक्ति ने गाली गलोच और हुड़दंग मचाना शुरू करदिया तीनो व्यक्तियों रंजीत सिँह s/o किशन सिंह निवासी विरुचक तह दसुआ होशियारपुर 2अमरजीत सिंह s/o स्वर्ण सिंह 3जसवंत सिंह s/o स्वर्ण सिंह कार्यवाही 751अमल मे लायी गयी है।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS