मध्य प्रदेश के कट्ठीवाड़ा में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन
कट्ठीवाड़ा। आज ग्रामीण आजीविका कट्ठीवाड़ा के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे 315 बेरोजगारो के पंजीयन किये गए।
8 कंपनियों ने किया मेले का आयोजन । युवाओ में काफी उत्साह रहा। चयनित युवाओ को कंपनी की ओर से आएगा काल लेटर ततपश्चात चयनित युवाओ को आजीविका विभाग द्वारा कंपनी तक लेकर जाने की व्यवस्था भी की जाएगी। आजीविका के रमेश बामनिया,जॉन वसुनिया,वालचंद निनामा,भुवान अलावा,सुनिल तोमर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
सवांददाता शाहिद शैख़
COMMENTS