जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया
समाचार
जिला प्रभारी मंत्री ने ध्वारोहण कर ली परेड की सलामी
राष्ट्रीय भावनाओ से आ्रेत प्रोत रहा स्टेडियम.
उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानों कांवरे ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया।
परेड निरीक्षण में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, एवं परेड कमाण्डर एसडीओपी भारती जाट तथा सहायक कमाण्डर लता मेश्राम रही। इस अवसर पर एसएएफ, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला तथा होमगार्ड के जवानों द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली कुसुम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, एसडीओपी पुलिस जितेंद्र जाट, दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, दीपक छत्तवानी, नीरज चंदानी, सुजीत भदौरिया, विनय मिश्रा सहित गणमान्य नागरिक तथा पत्रकार उपस्थित रहेें। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड में एसएएफ प्रथम रहा
फोटो 5
उमरिया 15 अगस्त- अमर शहीद स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित परेड मंे एसएफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्ािान जिला पुलिस बल तथा तृतीय स्थान पुलिस प्रशिक्षण शाला ने प्राप्त किया।
क्र0292
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद के परिवार जनो को जिला प्रशासन द्वारा घर मे जाकर शाल एवं श्रीफल देकर किया गया सम्मानित
फोटो 06
उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार चंदिया चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा ग्राम देवगढ तहसील चंदिया मे शहीद सीताराम सिंह रघुवंशी की पत्नी शांति सिंह को उनके निवास मे जाकर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
क्र0293
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का किया गया सम्मान
फोटो 7 8 13
उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राम किशोर कांवरें नानों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्मान किया, जिसमें संदीप सिंह जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी, मुन्ना रैदास वाहन चालक, भीमसेन पटेल प्रभारी तहसीलदार, संजीव चतुर्वेदी जन शिक्षा केंद्र, प्रीति पटेल सीएचओ, गुड्डी ंिसंह , द्रोपती सोनी, सिया बाई, विमला खैरवार, आशा कार्यकर्ता, अनीता चौबे एएनएम, बुल्ली बाई पटेल, बेला त्रिपाठी, एएनएम, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सीईओ मानपुर, आर एन चंदेल जिला तकनीक विशेषज्ञ वाटर शेड, अनुपम त्रिपाठी वरिष्ठ प्रशिक्षक, राजेश पाण्डेय ग्राम पंचायत डोंडका शामिल है।
इसी तरह पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेखा धमेंद्र सिंह, जितेंद्र जाट, भारती जाट, रेखा परिहार, थाना प्रभारी नौरोजाबाद , थाना प्रभारी पाली, राघवेंद्र मेरावी, एम एल वर्मा,देवा माने, अभिषेक जंगेला, शरद खम्परिया, सरिता ठाकुर, राम दत्त च्रकवाह, वेद प्रकाश, एस एन प्रजापति, चंद्रभान महोबिया, अमर बहादुर सिंह, दीनानाथ सिंह, अब्दुल सलीम, विकास चतुर्वेदी, अजय परस्ते, गोविंद कालरे, दिलीप गुप्ता, संदीप सिंह, प्रिया शर्मा, अनिल मरावी, जीवनी सिंह, संजय गंगराडे का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय स्काउट जम्बुरी श्रीलंका मे भाग लेने वाले स्काउट वीरेंद्र सिंह मरावी एवं विजय ंिसह मरावी को सम्मानित किया गया। इसी तरह कोरोना वालेन्टियरों का भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान किया गया।
क्र0294
संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
फोटो 9
उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे , जिला महिला बाल विकास अधिकारी , जिला कोषालय अधिकारी राजाराम लाडिया, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, डीपीसी सुमिता दत्ता, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा ,एपीसी सुशील मिश्रा सहित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्र0295
राजस्व निरीक्षक प्रषिक्षण शाला में अपर कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
क्र0296
नगर पालिका में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया ध्वजारोहण
फोटो 10
उमरिया 15 अगस्त - नगर पालिका उमरिया में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विभागीय अमला , जनप्रतिनिधि , पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।
क्र0297
जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
उमरिया 15 अगस्त - जिला पंचायत उमरिया में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें ।
क्र0298
टोक्यों ओलंपिक मे स्वर्ण पदक प्राप्त करनें वालें नीरज चोपड़ा की कलेक्टर कार्यालय में कलाकारों द्वारा बनाया चित्र
फोटो 11
उमरिया 15 अगस्त - टोक्यों ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करने ंवाले नीरज चोपड़ा की खैरागढ के कलाकारों द्वारा कलेक्टर कार्यालय में चित्र बनाया गया। जिसमें नीरज चोपड़ा को भाला लिए हुए दर्शाया गया है। चित्र का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अवलोकन किया। यह खैरागढ़ के कलाकार अलख खरें, विष्णु तथा सेवन सफायर्स गु्रप के सदस्यों द्वारा किया गया है। कलेक्टर द्वारा नीरज चोपड़ा के सम्मान में कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये जीवंत चित्र के लिए सेवन सफायर्स दल के सदस्यों को बधाई दी गई।
क्र0299
अधिकृत दुकान के अलावा खरीदी गई मदिरा हो सकती है जानलेवा- जिला आबकारी अधिकारी
उमरिया 15 अगस्त - जिला आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आबकारी विभाग उमरिया के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अधिकृत दुकान के अलावा खरीदी गई मदिरा जानलेवा भी हो सकती है इससे आंखों की रोशनि भी जा सकती है। अवैद्ध अड्डों,होम डिलीवरी वालों से या अवैद्ध आसवन से तैयार सस्ती शराब के चक्कर में अपने जीवन को संकट में न डालें। साथ ही मदिरा के होलोग्राम पर अंकित 10 अंकों के सीरियल नम्बर पर सेंड कर मदिरा के वैध होने की जांच करना न भूलें।
COMMENTS