कोरोनाकाल में दिवंगत शिक्षकों के आश्रितजनों ने किया आवेदन
शिविर में डीईओ ने विस्तार से रखी भर्ती को लेकर शासन की मंशा
सिवनी कोरोनाकाल में दिवंगत हो चुके शिक्षकों के परिवारजनों को प्रदेश
सरकार द्वारा ना केवल सहानुभूति प्रदान की जा रही है, बल्कि उनके
परिवारजनों की गुजर-बसर हेतु शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति को लेकर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस हॉयर सेकेंडरी शाला में शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल की उपस्थिति में अनुकंपा
नियुक्ति के लिये आये परिवार के लोगों से ना केवल संवाद स्थापित किया गया,
बल्कि उन्हें इस संबंध में मार्गदर्शन भी दिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी
गोपाल सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोनाकाल के दौरान दिवगंत हुए
लोगों के प्रति उनकी सेवाओं को देखते हुए निश्चित ही चाहती है कि उनके
परिवारजन के लोगों को भरण-पोषण में समस्या
की स्थिति ना बने जिसको लेकर अनुकंपा नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। साथ ही परिवारजन के लोग किस विभाग में जाना चाहते है,उनसे आवेदन मांगा है। श्री बघेल ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा विभाग में अधिकारी होने के नाते हमें निर्देश है कि हम 3 प्रकार से लोगों को भर्ती कर सकते है। प्रथम प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षक के रूप में भर्ती करें,इसके लिए अभ्यार्थी को बीएड एवं पात्रता परीक्षा में बैठना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त प्रयोग शाला में लैब अस्टिटेंट के रूप में भर्ती के लिए अभ्यार्थी के लिए विज्ञान संकाय में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है,तथा भृत्य के लिए 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इन आहर्ताओं के अनुसार भर्ती की जायेगी।
आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति शिविर का आयोजन किया। जिसमें शासकीय सेवकों के आश्रितजनों को अनुकंपा नियुक्ति किये जाने हेतु मार्गदर्शन दिया। शिविर में 22 आवेदकों ने आवेदन किया। इस दौरान ब्लाक शिक्षा अधिकारी आरपी पाटिल,प्राचार्य पीएन बारेश्बा, सुधीर ठाकुर, विजय शुक्ला, पीयूष जैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
COMMENTS