योगी राज में भी हो रहा r.s.s. समर्थित लोगों के संपत्ति/ भूमि पर विधायक व उनके परिवार के लोगों द्वारा जबरन/ अवैध कब्जा।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर तथा कोतवाली अंतर्गत खैरूद्दीन गंज वार्ड के स्टेशन रोड स्थित सड़क किनारे बहुत कीमती जमीन आराजी नंबर 931/1 पर जबरदस्ती कब्जा ( forcefully capture )विधायक अनिला तिवारी एवं उनके पति पवन उर्फ अपूर्व तिवारी व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा ( by family members )सरेआम किया जा रहा है और जिस व्यक्ति की जमीन कब्जा हो रही है वह जन्म से r.s.s. / संघ परिवार का सदस्य ( member of the Sangh Parivar )रहा और आज भी है ज्ञात हो कि अप्रैल 1989 को सिविल अपील 40 सन 61 गुरबीन बनाम राज किशोर (जो कि वर्तमान विधायक के ससुर थे) मुकदमा हार गए और उनको आदेश हुआ कि वह एक माह में वह जमीन पर भागेलु राम ओम प्रकाश पुत्र गण गुरबीन साब को कब्जा दे देना और राज किशोर तिवारी ने कब्जा भी दे दिया था परंतु 5-6 महीने पूर्व जब विधायिका द्वारा सैकड़ों गोमती वालों को जबरदस्ती हटाकर लॉक डाउन की समय कब्जा किया जा रहा था स्थानीय लोगों ने विरोध किया ( local people protested ) तो तत्कालीन एसडीएम केके मिश्रा द्वारा और कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन द्वारा गोमती तो नहीं रखवाया गया और यथास्थिति रखने की बात की गई और उस समय अवैध कब्जा रोक दिया गया परंतु कल दिनांक 22 जुलाई 2021 को विधायक के पूरे परिवार द्वारा पुनः अवैध कब्जा किया जाने लगा और उसकी शिकायत करने गए ओमप्रकाश व उनके लड़के आलोक साहू को उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ( Deputy District Magistrate Madiahun ) मंगलेश दुबे व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला द्वारा उन्हें थाने में बैठा लिया गया और उन दोनों व्यक्तियों की मोबाइल बंद करवा कर अपने पास रख लिया गया ताकि वह किसी से बात भी ना कर सके तथा कहा गया कि पूर्व उपजिला अधिकारी केके मिश्रा द्वारा उन्हें बनवाने का आदेश हुआ है जबकि ज्ञात हो कि मुकदमा नंबर 925/ 1989 सेकंड अपील जिसे स्वयं राज किशोर तिवारी द्वारा ही दाखिल किया गया था और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( Honorable High Court Allahabad ) का स्थगन आदेश लिया गया था कि मौके की यथास्थिति बनाए रखें।
बावजूद इसके उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं मंगला दुबे द्वारा जमानत करते वक्त यह कहा गया कि आप मौके पर नहीं जाएंगे और विधायक के लोगों द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे करने देंगे जब पीड़ित पक्ष ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश है तो उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ने कहा कि मेरे पूर्व अधिकारी का आदेश जो है वह मान्य है परंतु मैं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्थगन आदेश को नहीं मान सकता और बावजूद इसके बाद भी विधायक के दबाव में प्रशासन करा रहा है जमीन पर कब्जा, वही मड़ियाहूं पुलिस पीड़ित पक्ष के 2 लोगों को सुबह से ही मड़ियाहूं थाने में बैठा हुआ है, इस मामले में जब क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं से मीडिया ने बात करना चाहा तो उन्होंने इस पूरे मामले में अज्ञानता दिखाएं, आपको बता दें कि पिछले 2 माह पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी ने इसी जमीन से सैकड़ों दुकानों को जबरदस्ती हटाया था मीडिया में खबर दिखाने दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस काम को रुकवा दी थी, लेकिन फिर पुलिस विधायक लीना तिवारी के दबाव में फिर से जमीन पर कब्जा करवा रही है, एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाएं हैं, वही अपना दल यस की विधायक लीना तिवारी जो भाजपा की सहयोगी दल है गरीब असहाय पीड़ित की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। मड़ियाहूं प्रशासन विधायक के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहा है, ज्ञात हो कि वर्ष 1976 में इसी प्रकार जब राज किशोर तिवारी कांग्रेस के विधायक थे तो उनके द्वारा मडियाहू कस्बे में r.s.s. व जंनसंघ से संबंधित हरिलाल केसरी जोकि गौ सेवा आंदोलन एवं गांधी जी के हत्या के बाद r.s.s. के होने के कारण जेल में बंद थे उनके सगे छोटे भाई मुरलीधर केसरी को डीआर मिशा में बंद करवा कर जबरन जमीन पर कब्जा करवा दिया गया था और वर्ष 1982 में इन्हीं राज किशोर तिवारी द्वारा हरिलाल केसरी के परिवार की जमीन उनके पिता माता भीख केशरी की हत्या करवा कर अपने रिश्तेदार शेषनारायण वगैरा के माध्यम से भी जमीन कब्जा करने की कोशिश की गई आज पूरे कस्बे में यह बात कही जा रही है कि चाहे केंद्र में राज्य नरेंद्र मोदी और अमित शाह का हो और राज्य में राज्य योगी का हो परंतु उत्पीड़न सदैव r.s.s. व जनसंघ वह भाजपा समर्थित व्यापारियों का उत्पीड़न होगा और तथाकथित नेता जो कभी कांग्रेश के होकर उत्पीड़न करते थे वह अब भाजपा समर्थित दल का विधायक बनकर उत्पीड़न कर ही रहे हैं तो इससे भाजपा आरएसएस जन संघ समर्थित लोगों को कहा न्याय मिलेगा और यह कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है की विधायिका सरेआम कह रही हैं कि मड़ियाहूं तहसील ( Madiyahun Tehsil ) में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मैं अपनी जात की ले आई हूं वह मेरी बात मानेंगे कि योगी और मोदी की मानेंगे मैं जो चाहूंगी वही होगा चाहे भाजपा का राज हो कांग्रेस का राज हो चाहे किसी अन्य दल का।
COMMENTS