कुयें में गैस के कारण हुई पिता पुत्र की मृत्यु
सिवनी
जिले के अंतर्गत विकासखंड केवलारी के पुलिस थाना उंगली के अंतर्गत आने
वाली ग्राम पंचायत कातोली ग्राम में आज सुबह खेत में धान का रोपा लगाने का
कार्य दुर्गा प्रसाद चौहान के द्वारा किया जा रहा था, खेत में स्थित कुएं
में मोटर बंद होने के कारण स्वयं दुर्गा प्रसाद चौहान निवासी कातोली उम्र
45 वर्ष कुयें मे उतर गए कुएं में ऑक्सीजन की कमी या यूं कहें कि कुएं में
गैस के कारण दुर्गा प्रसाद चौहान बेहोश होकर पानी में गिर गए खेत में
कार्यरत पुत्र रंजीत चौहान उम्र 24 वर्ष पिता को क्या हो गया देखकर कुए की
ओर दौड़े और कुएं में उतर गया, दोनों ही पिता पुत्र ऑक्सीजन की कमी के कारण
कुए के अंदर मृत्यु हो गई ,परिजनों के द्वारा पुलिस थाना उगली को सूचना दी
गई घटनास्थल पर थाना प्रभारी श्याम सुंदर भारद्वाज अपने दल बल के साथ
पहुंच गए दोनों शवों को बाहर निकाला गया और पंचनामा बनाकर केवलारी बीएमओ
अमीत जैन से ग्रामीणों के द्वारा आग्रह करने पर कातोली ग्राम में ही
पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
इनका कहना है
थाना प्रभारी पुलिस थाना उगली श्यामसुंदर भारद्वाज..
परिजनों
द्वारा हमें सूचना मिली जिसके आधार पर हम घटनास्थल पर पहुंच दोनों शवों को
बाहर निकाला गया केवलारी चिकित्सक लाखरा जी को पोस्टमार्टम के लिए
घटनास्थल पर ही बुलवाने का आग्रह परिजनों व ग्रामीण जनों द्वारा किया गया
जिससे चिकित्सक कातोली में आकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया
गया, मृत्यु का कारण कुएं में गैस ही पाया गया।
COMMENTS