आज विकासखंड व तहसील कडीसौड में के प्रशासन द्वारा एवं राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखालः बांडाः थौलधारःएवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में हरेला का पर्व मनाया गया है
समाज को पेड़ों को लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया है राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल व बांडा के प्रधानाचार्यों का कहना है कि पर्यावरण को बचाकर हम अपने जीवन को सुंदर ढंग से जी सकते हैं
क्योंकि अगर पर्यावरण को बचा कर रखेंगे तो प्रदूषण कभी नहीं होगा और प्रदूषण ही हमारे शरीर में बीमारियों को पैदा करने का मुख्य कारण हैप्रदूषण मुक्त रहने के लिए हरे पेड़ पौधों का होना बहुत ही आवश्यक हैै
जिसके लिए हमें हमेशा पेड़ पौधे लगाने जरूरी है और उनसे हमें अच्छी ऊर्जा प्राप्त होती है टिहरी गढ़वाल से सुनील जी की रिपोर्ट
COMMENTS