मीडिया समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर इन्कम टैक्स का छापा पड़ा.
दैनिक भास्कर ग्रुप के इंदौर, भोपाल ऑफिस में छापेमारी ( raid in bhopal office ) की यह कार्यवाही हुई है। साथ ही ग्रुप के मालिक के आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
दैनिक भास्कर ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी ( Income Tax Department raid on Dainik Bhaskar Group )
इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम ( Income Tax Department team ) पहुंची है। जानकारी आई है कि दैनिक भास्कर ( Dainik Bhaskar ) के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार ( Raid by Income Tax Department on Ahmedabad office ) कार्रवाई की गई है।
दैनिक भास्कर के मालिक के आवास पर सुबह 5 बजे से आयकर विभाग की सर्चिंग ( income tax department search ) चल रही है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही कोई बाहर भी नहीं निकल सकता है।
COMMENTS