छपारा थाना प्रभारी गौरव चाटे की सक्रियता के चलते मात्र 3
घंटे के भीतर जेवर चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास
से मशरूका जप्त कर लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपारा
निवासी घूरन बरमैया ने पुलिस को बताया कि 10 जुलाई की रात में घर के अंदर
घुसकर अज्ञात चोर ने लगभग 12 हजार रुपिया कीमत के चांदी के जेवर व नगद
लगभग 5 हजार रुपिया चोरी कर लिया तब पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा
457,380 पंजीबद्ध करते हुए जांच में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के
बाद जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी के
मार्गदर्शन में एचडीओपी आरएन परतेती के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरव
चाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया
तब पुलिस ने मुखबिरो को सक्रिय किया। मुखबिर से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छपारा खुर्द निवासी संदीप बर मैया पिता नरेश बरमैया को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कुबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से माशरुका व नगद जप्त कर लिया वहीं आरोपी को न्यायालय में पेश किया। मात्र 3 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी गौरव चाटे, उप निरीक्षक कोमल टोप्पो ,कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक संजय ठाकुर ,कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बिहारी ,आरक्षक राजेंद्र कटरे आरक्षक गजेंद्र एवं राम नरेश की सक्रिय भूमिका रही।
COMMENTS