गौसेवी संत श्री पदमाराम कुलरिया के बालिका शिक्षा के सपनों को साकार करना हमारा परम धेय्य है - उद्यमी शंकर कुलरिया
नोखा के सुथारो के बास स्कूल में 21 लाख की लागत से बनने वाले भव्य हॉल की नींव रखी.
नोखा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारो का बास नोखा में आज ब्रह्मलीन गौ सेवी सन्त पदमाराम जी कुलरिया के पुत्र शंकर कुलरिया द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हॉल निर्माण के लिये नीव रखी गई। संत जी के परिवार द्वारा बालिका शिक्षा के लिए इस पुण्य कार्य करने पर शाला परिवार ने आज कार्यक्रम आयोजित कर परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उद्यमी शंकर कुलरिया ने बताया कि संत श्री ने हमेशा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रेरणा हमे दी है। इस प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए हम गांवो के विद्यालयों में बालिका शिक्षा के हर सम्भव तैयार रहते है। हमे खुशी हो रही है कि जन्मभूमि पर यह सेवा करने का मौका मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण सुथार ने कहा कि कुलरिया परिवार हमेशा मानव और गौसेवा के लिए तैयार रहते है। मांगीलाल जी धामु ने कहा कि हमे खुशी है कि नोखा में बालिका शिक्षा के लिए भवन बनाने में कुलरिया परिवार ने तुंरन्त सहयोग में तत्परता दिखाई। शाला के वरिष्ठ शिक्षक महेंद्र सिंह आसिया ने संत श्री परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा के लिए उच्च विचारों के साथ सहयोग की भावना उद्यमी शंकर कुलरिया परिवार की रहती है। व्याख्याता द्वारकाप्रसाद सुथार ने कहा कि संत श्री का परिवार हमेशा शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सेवा में अग्रणी रहते है। मानवता के नाते आपका परिवार हमेशा स्वास्थ्य सेवाओं भी हर स्तर पर निरंतर सेवा कर रहा है। इस मौके पर संस्था प्रधान संतोष चौधरी, मानाराम, प्रकाशचन्द तंवर, मदन लाल गहलोत, मांगीलाल धामु, रूपाराम धामु आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - भोमराज सुथार
COMMENTS