आज ग्राम कांसेडा में वैक्सीन लगवाने का फ़िर दिखा उत्साह
आज 45 + से अधिक आयु वर्ग के लगी कोविशील्ड 84 दिन पूर्ण होने वाले लगाई दूसरी डोज
उपखंड के ग्राम कांसेडा में मंगलवार को 45 + वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया। टीकाकरण का समय प्रातः 9:00 बजे से शुरू हुआ 2:00 बजे तक चला। एएनएम लवली ने बताया कि आज टीकाकरण ऑफलाइन किया गया जिसमें पहले, आओ पहले पाओ, के तहत टीके लगाए और साथ ही ANM लवली ने बताया कि 45+आयु वर्ग के 100 लोगों को कोविशिल्ड कोरोना टीके की फर्स्ट डोज और जिनको फर्स्ट डोज लगाए 84 दिन हो गए हैं, उनको दूसरी(सेकंड) डोज लगाई गई ,और साथ ही कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए बारी- बारी से वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही एएनएम निर्मला चौधरी ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वे आमजन जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज नहीं लगाई है वे विभाग की ओर से वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर जिले में निर्धारित टीकाकरण सत्रों में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवा ले, वही इस आयु वर्ग में जिन लोगों ने पहले डोज पूर्व में लगवा ली हैं वे नई गाइडलाइन के मुताबिक 84 दिन की अवधि पूर्ण होने पर दूसरे डोज जरूर लगवाएं । इस अवसर पर एएनएम धीरू कँवर, ग्यारसी देवी, निर्मला चौधरी, बीएलओ महेश कुमार ,नंदलाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण कँवर सहित मौजूद रहे
COMMENTS