ई-मित्र संचालक के कोरोना की चपेट में आने से मरने पर संघ ने दी आर्थिक सहायता
नावां सिटी। नावां उपखण्ड के ई-मित्र संघ के सभी सदस्यों ने ग्राम पांचवा में कोरोना महामारी की चपेट में आने से खत्म हुए ईं-मित्र संचालक के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया। ई-मित्र संचालक शेरसिंह ने बताया कि सभी ई- मित्र संचालक पांचवा ब्लॉक कुचामन के ई- मित्र संचालक बंशीलाल के निवास स्थान पहुंचे। सभी ने बंशीलाल के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा उनके परिजनों को ई मित्र संघ नावाँ की ओर से एक लाख एक हजार का चेक सौपा। इसके साथ ही भविष्य में भी उनके परिजनों को सहायता करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ई-मित्र संघ नावां के सदस्य राजू चौधरी, मोती प्रजापत, महावीर खींची, गोविंद राम, सुरेंद्र शर्मा, अजय व्यास, तुलसीराम, अशोक गोठवाल, नरेंद्र खोकर, धर्माराम, बलवीर चौधरी, महेंद्र गवारिया, गोविन्द कुमावत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
केप्शन:- नावां ईं- मित्र संघ के सदस्य कोरोना से मरने वाले ई मित्र संचालक के परिजनों को चेक देते हुए।
संवाददाता कैलाश
COMMENTS