वांछित चल रहे शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मड़ियाहूं सहित अन्य थानों में दर्जनों से अधिक मुकदमे है दर्ज
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर 11 जून की दोपहर में पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला उपनिरीक्षक पन्ने लाल व उपनिरीक्षक शिवपूजन के साथ पुलिस की टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर आ रहे थे जैसे पुलिस को देखा बाइक घुमाकर भागने लगे और ब्रेकर पड़ने पर बैलेंस बिगड़ने पर गिर पड़े जिसे दौरा कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया। और उसका नाम पता पूछा तो पता चला कि यह मडियाहू थाने से लेकर मिर्जापुर जौनपुर आदि जगहों पर दर्जनों से अधिक मुकदमे चोरी, छिनैती, लूटपाट का मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ करने लगी उसने अपना नाम संतोष सोनी पुत्र राजा सेठ निवासी चकसारी थाना चील्ह मिर्जापुर बताया। उसने यह भी बताया बीते 15 अप्रैल को बालाजी मेडिकल स्टोर मडियाहू की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, नगद वआयुर्वेदिक दवाइयां चुराया था। उसके चोरी किए गए हिस्से से कुछ दवाइयां व रुपए पुलिस ने बरामद किया। इतना ही नहीं 19 मई 2021 को कस्बा के गंज पश्चिमी मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर उसके अलमारी से गहने व रुपए भी चुरा लिए थे उसके हिस्से से भी गहना वह पैसा पुलिस ने बरामद किया है। इतना ही नहीं 21 मई 2021 को रानीपुर में बैटरी की दुकान में चोरी कर बैटरी उठा ले गया था पुलिस ने बैटरी भी बरामद किया है। इसके निशानदेही पर दो और लोगों का नाम प्रकाश में आया है जिसमें भोदु उर्फ शीतला प्रसाद पुत्र रामअवतार निवासी दुबेपुर थाना धम्मौर सुल्तानपुर , विशाल सोनी पुत्र सुनील सोनी निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार के ऊपर मडियाहू सहित मिर्जापुर जौनपुर जनपदों में मिलाकर दर्जनों से ज्यादा मुकदमे चोरी, छिनैती, लूट के दर्ज हैं यह व्यक्ति एक शातिर किस्म का अपराधी था जो क्षेत्र में आए दिन चोरी, छिनैती व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS