घंटों लगी रही जाम आवागमन हुआ पूरी तरह ठप।
चिलचिलाती धूप में लोगों को चेहरे हुए बेरंग। धूल गर्दा और पसीने से हुए बेहाल।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के वाराणसी रोड़ रेलवे फाटक के पास ट्रक बिगड़ने से बुधवार की सुबह करीब 10 बजे भयंकर घंटो जाम लगा रहा जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि दिलावरपुर रेलवे फाटक के पास अचानक ट्रक बिगड़ने से जौनपुर - मिर्जापुर मार्ग व जलालपुर मार्ग पर ट्रकों की लंबी लाइनें लग गई जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। यहां तक कि पैदल भी चलना मुश्किल भरा रहा। जौनपुर मिर्जापुर जलालपुर मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइने लग गई। यह जाम की समस्या कई घंटों तक लगातार रही। इस जाम के कारण करीब लगभग 4घण्टा तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। चिलचिलती धूप से लोगो के चेहरे बेदरंग हो गए। यहां तक पैदल, साइकिल से भी चलना मुश्किल रहा। मौके पर मडियाहू कोतवाली पुलिस फोर्स पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम को समाप्त कराया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS