गोलीयो की तरतराहट नगर में छाया सन्नाटा: बाल- बाल बचा व्यवसायी
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के मोहल्ला कजियाना में रविवार की देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष पर मन बढ़ युवक ने फायरिंग झोंक दी जिससे व्यापारी बाल-बाल बच गया ।
व्यवसाई का बयान
जानकारी के अनुसार नगर के गड़ही मोहल्ला निवासी राशिद हाशमी रात 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे वह जैसे ही कजियाना मोहल्ले के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि भंडरिया टोला निवासी मनबढ़ युवक इस्तेखार उर्फ डब्बू अंसारी पहुंचकर व्यापारी से किसी बात को लेकर विवाद करने लगे देखते ही देखते बात इस कदर बढ़ गई कि मनबढ़ युवक ने जान से मारने की नियत से युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन फायर कर दिया जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई मौके पर अचानक 112 नंबर पुलिस पहुंचकर युवक को असलहे के साथ पकड़कर कोतवाली ले आई इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS