हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज राज्य अतिथिगृह में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। अब यह बैठक संपन्न हो गई है। वहीं सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम् फैसले लिए गए हैं।
सरकारी कार्यालयों को एक जुलाई से फुल कैपेसिटी के साथ खोला जाएगा, 100 फ़ीसदी कर्मचारी दफ्तर जाएंगे
1 जुलाई से शिक्षकों के लिए खुलेंगे स्कूल लेकिन बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास ही रहेगा।
1 जुलाई से बाजार भी 8 बजे रात तक खुल सकेंगी।
दूसरे राज्यों के लिए भी बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। ये बसें पहली जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाई जाएगी। इन बसों के शुरू होने का बाद ई-कोविड पास की जरूरत नहीं रहेगी।
सूबे में वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी।
शादी समारोह में 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
प्रदेश में जिम व सिनेमाघर पहली जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
बसों का संचालन सौ फासदी यात्री क्षमता के साथ किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में कटौती की है।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS