ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवरो को बेरहमी से पिटा वीडियो वायरल तीन कर्मचारी गिरफ्तार
जिले के घंसौर थाना अंतर्गत मेहता गांव के पास खरीदी केंद्र से गेहूं ले जा रहा ट्रक ड्राइवर की लात जुते चप्पलों से बेरहमी से पिटाई की गई ।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आपको बता दें कि मामला सिवनी जिले के लखनादौन से मंडला जाने वाले मार्ग के मेहता गांव के पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ट्रक लखनादौन थाना आएए लेकिन लखनादौन थाना पर ट्रक ड्राइवर की शिकायत नहीं ली गई। जिससे ड्राइवर ने घंसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। यह मारपीट का वीडियो बालाजी मीडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों का है जो अपने ही कंपनी में काम करने वाले ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पुलिस सूत्र बताते हैं कि प्रथम दृष्टि पूछताछ में यह सामने आया कि मामला गेहूं चोरी करने का है बरहाल पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। हालांकि घंसौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
COMMENTS