अनोप मंडल के लोग विगत कई वर्षों से जैन धर्म, उनके सिद्धांतों, शास्त्रों एवं गुरूओं के प्रति दुषप्रचार कर रहे है।
इस दुषप्रचार को भारतीय जैन मिलन ने बडी गंभीरता से लिया है। इसी तारतम्य मे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशन में अनोप मंडल के द्वारा जैन धर्म एवं हमारे गुरुओं के लिये किये जा रहे दुष्प्रचार के विरोध की श्रंखला में क्षेत्र क्रं-2 की प्रत्येक शाखा द्धारा प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन देने हेतु आहवान किया गया है।
आज भिण्ड, मे शाखाओं द्धारा प्रशासन संयुक्त कलेक्टर विवेक अबस्थि जी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे शाखाओं से पदाधिकारियों ने भाग लिया:----
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीरा नितेश जैन,क्षेत्रीय सह कोषाध्यक्ष वीर सुनील जैन संयोजिका वीरा रेखा जैन, चेयरपर्सन वीरा नम्रता जैन एवं जीव दया समिति के चेयरमैन वीर अतुल जैन.
जैन मिलन महिला भिंड वीरा सपना जैन, जैन मिलन त्रशला वीरां राखी जैन,मीनू जैन,जैन मिलन अरिहंत से वीर शशिकांत जैन, सतीश जैन ,विक्की जैन विवेक जी अजित जी मुकेश जी अजित जी उपस्थित रहे।।
भिण्ड से आशीष जैन की रिपोर्ट।
COMMENTS