अलीगढ़ के तहसील अतरौली में दुकानदारों की मन मानी चल रही है.
दुकानदार खा गया 350 परिवार का राशन
सुनने में यह बात अजीब लगती हैं.
गांव पाली मुकीमपुर तहसील अतरौली ब्लाक बिजौली दुकानदार का नाम सरोज देवी दुकानदार कहता है कि हम इसकी तुलाई नहीं मिलती इसलिए राशन कार्ड से काटते है
अगर इनकी खिलाफ कोई कारवाई करें तो उसको धमकाते हैं प्रीति देवी युवती प्रत्येक व्यक्ति से 2 किलो राशन की कटौती तोलने वाली मशीन भी सही नहीं वीरवती देवी विनीता देवी सरोज देवी रोशनी देवी अफसाना धूपबत्ती गायत्री देवी लक्ष्मी देवी रामवती देवी और रामवती देवी नीतू देवी प्रेमवती देवी रंभा देवी और रजनी देवी और ओमवती देवी ओम प्रकाश अमर कुमार रफीक कल्लू भूरा ओम प्रकाश स्वर्गीय रामवीर थान सिंह वेद राम विनोद कुमार सिंह स्वर्गीय ओपी और राकेश कुमार बाबूराम ओमवती समस्त ग्राम वासियों की तरफ से राशन डीलर के खिलाफ कारवाई की जाए जिसमें सरकारी डिपार्टमेंट भी शामिल है अगर शिकायत कोई करता है तो उसको धमकाते हैं और गाली गलौज देते हैं यह राशन डीलर का व्यवहार है राशन लो तो नहीं तो 2 किलो राशन काट कर दिया जाता है
COMMENTS