जमीन बंटवारे में हुई मारपीट में 7 लोग हुए घायल: बंटवारे को लेकर 3 पक्ष आपस में भिड़े।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के साहोपट्टी गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर तीन पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें कुल 7 लोगों को चोटें आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के साहोपट्टी गांव निवासी रामचंद्र पुत्र आद्या प्रसाद कनौजिया अपने मां-बाप का बर्षी करने के लिए गांव आए थे पाटीदारों ने जमीन के विवाद को लेकर उलझ गए जहां आज सुबह ही मारपीट हो गई रामचंद्र का आरोप है कि विपक्षी रमाशंकर चौधरी ने बगल के गांव नदियांव के प्रधान शिव शंकर पटेल को भी पंचायत में बुला लिया था पंचायत के दौरान मारपीट हो गई इसमें शिव शंकर पटेल, रमाशंकर चौधरी सरोज चौधरी ,गुड्डू कनोजिया ने मिलकर मार पीट किया जिसमें सोनी कनौजिया 33 वर्ष, गीता कनौजिया 40 वर्ष, रामचंद्र कनौजिया 42 वर्ष, लक्ष्मण कनौजिया 35 वर्ष ,दूसरे पक्ष से सरोज चौधरी 30 वर्ष ,आयुष चौधरी 12 वर्ष ,रमाशंकर चौधरी 50 वर्ष एवं तीसरे पक्ष से तेरस कनौजिया 50 वर्ष ,गुड्डू कनौजिया 30 वर्ष को चोट आई है जिसमें सोनी कनौजिया और गीता कनौजिया का आरोप है कि बगल के गांव नदियाांव के प्रधान ने महिलाओं पर भी हाथ उठाया सोनी कनौजिया के कान की बाली भी गिर गई दोनों पक्ष मड़ियाहुं कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दिया ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS