कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए, ऊमरी क्षेत्र से गुजरने वाले हर वाहन को किया जायेगा सेेनेटाईज: विनय सिंह तोमर
ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर के नेतृत्व में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी यात्री वाहन जिनमें ऑटों, टमटम, बस इत्यादि को सभी पुलिस कर्मियों के द्वारा सैनिटाईजर किया गया तथा समझाईश दी गई कि कोई भी वाहन मालिक किसी भी यात्री सबारी को अपने वाहन में बिना मॉस्क के न बैठायें तथा सबसे पहले उसको सैनिटाईजर करें उसी के बाद बैठायें, तथा वाहन चालक भी मॉस्क का प्रयोग करते हुये समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें।
कोरोना में जनता की रक्षा करना पहला धर्म
ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने कहा कि अपने क्षेत्र के आवाम की जान की रक्षा करना मेरा पहला दाहित्व हैं, यदि क्षेत्र में अशांति रहेगी तो निश्चित तौर पर हमारे थाने का माहौल अशांत रहेगा, उन्होंंने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी रहवासियों से अपील करते हुये कहा है कि सरकार के द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाईन का अवश्य पालन करें तथा कुछ समय के लिए घरों में कैद रहें, अति आवश्यक होने पर ही अपनों घरों से निकलें, यदि आप लोग पुलिस का साथ दोगे तो निश्चित तौर पर हमारे क्षेत्र में कोरोना जैसा वायरस क्या कोई भी बीमारी दस्तक नहीं दे पायेगी।
थाने की कमान संभालते ही हो गये अलर्ट
ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने देहात थाने का संचालन भी कर चुके हैं, उनके कार्यकाल में आरोपी दायें-बायें रहने लगे थे, क्योंकि उनका मुखबिर तंत्र इतना सक्रिय था कि आरोपी उनसे बच नहीं पाता था, अनगिनत वारंटियों तथा ईनामियों को पकडक़र सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब रहे थे, जैसे ही ऊमरी के वाशिंदों को विनय के आने की सूचना मिली तो वहाँ का रहवासी कहता नजर आया कि चलो अब हमारे क्षेत्र में भी आरोपी नजर बंद हो जायेगें, बढ़ते क्राइम पर भी अंकुश लग सकेगा।
आशीष जैन प्रगति मीडिया .
COMMENTS