बटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई के परिवार को पीटकर किया लहूलुहान मामला हुआ पंजीबद्ध घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है
जानकारी अनुसार ।मामला दोनो भाइयो के हिस्सा बाट का बताया जा रहा है ।
राज होली समुदायक भवन के पास बना 20x 60 का पुश्तेनी मकान जिस मकान में सगे दोनो भाई काफी सालों से एक साथ रहते चले आ रहे थे,जब परिबार बड़ा हुआ और माता पिता का स्वर्गवास होने के बाद दोनों भाइयों का मकान बटवारा आज तक नही हुआ है इसी कारण दोनो भाइयो में आये दिन मकान बनवाने को लेकर विवाद बना ही रहता था काफी बार विवाद हुआ जिसमें बड़े भाई के द्वारा छोटे भाई की काफी बार मारपीट कर दी गई जिसका परिवार के लोगो के द्वारा सलाह मशवरा कराकर मामला शांत भी कराया गया परिवार के लोगो ने बड़े भाई को छोटे भाई का हिस्सा देने के लिए काफी बार चर्चा की लेकिन बड़ा भाई हर बार बटवारे को लेकर परिवार व समाज के लोगो की बात को ठुकराता चला आ रहा है ।
सोमवार की सुबह 10 बजे के लगभग जब छोटे भाई बासुदेव ओझा पिता रामकिशुन ओझा के द्वारा अपने हिस्से में कार्य कराने के लिए रेत की ट्रॉली मंगाई तभी से मकान के साफ सफाई करने पर दोनो परिवार के लोगो मे मुहबाद हुआ और फिर मामला मारपीट तक जा पहुचा बड़े भाई शंकर लाल ओझा पिता रामकिशुन ओझा ने अपने परिवार सूरज ओझा पुत्र पत्नी सुनीता ओझा ने मिलकर छोटे भाई के परिवार पर सरिया लाठी डंडों से हमला कर दिया जिससे छोटे भाई बासुदेव ओझा पत्नी सुशीला ओझा पुत्र टिंकू ओझा पुत्र पंकज ओझा के हाथ पांव सिर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भरती कराया गया है । शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने दोनों भाइयों के विवाद पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
आशीष जैन भिंड
प्रगति मिडिया
COMMENTS