कंण्डालगांव मे बादल फटने से हुये नुकशान का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिस्ट जी व धनोलटीे विधायक श्री प्रीतम सिंह पँवार जी ने वहाँ पहुंच कर जायजा लिया और क्षतिग्रस्त मुख्य सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिये एक लाख रुपये तथा क्षतिग्रस्त पेयजल की मरम्मत के लिये एक लाख रुपये विधायक निधि से तत्काल स्वीकृत करते हुये अविलम्ब काम प्रारम्भ करने के लिये बीडीओ को आदेश किया ।
जल संस्थान द्वारा टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने तथा राजस्व विभाग से फसल नुकशान . पशु नुकशान . आवाश नुकशान . मोटर साईकिल व अन्य नुकशान की रिर्पोट तैयार कर अविलम्ब शासन को भेजने के निर्देश दिये ।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS