*प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन मंडल विधायक मुनमुन राय से मिला*
*सिवनी:- जिला प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।*
आज दिन -बुधवार, दिनांक 25 मई 2021 को पूर्व निर्धारित दोपहर समय अनुसार जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल ने सिवनी विधायक *माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन* के बारापत्थय स्थित निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की तथा आर टी ई फीस की सत्र 2017-18, 2018-19 की प्रतिपूर्ति की लंबित राशि शीघ्र जारी करवाने के संबंध मे चर्चा की गई। जिसपर विधायक *माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन* द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो से फोन पर बात की गई। इसके उपरांत विधायक महोदय द्वारा 1 सप्ताह में लंबित राशि जारी करवाने हेतु आश्वासन दिया गया है । इस पर उपस्थित सभी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए सिवनी विधायक माननीय श्री दिनेश राय मुनमुन को धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष
जिला प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन, सिवनी
COMMENTS