वर्तमान कोरोना महामारी मैं जहां पूरा देश परेशान है वही आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण सामान्य इलाज के लिए भी परिवहन सुविधा ना होने एवं प्राइवेट क्लीनिक भी उपलब्ध ना होने से परेशान हैं जिस को दृष्टिगत रखते हुए नर्मदा सेवा समिति आदेगांव द्वारा निशुल्क चलित अस्पताल की मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत निशुल्क चलित अस्पताल आज पी एन बी बैंक के सामने गणेशगंज में शिविर लगाया गया है समिति द्वारा निशुल्क चलित अस्पताल की मुहिम पिछले 1 माह से चलाई जा रही है जिसमें गांव गांव जाकर डॉक्टर जय शंकर साहू द्वारा इलाज एवं डॉ शरद साहू द्वारा खून की जांच एवं दवा वितरण निशुल्क किया जा रहा है चलित अस्पताल में आकस्मिक व्यवस्था हेतु एंबुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर सहित की भी व्यवस्था है एवं समिति द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध करवाया जा रहा है इस मुहिम में मुख्य सदस्य तिलक जाटव पत्रकार एवं समाजसेवी एमुकेश साहूए सचिन पाटकर त्ैै खंड कार्यवाह एनीरज श्रीवास्तव जनप्रतिनिधिए मनोज तिवारीए सुरेंद्र एवं अन्य समाजसेवियों के सहयोग से यह मुहिम निरंतर चलाई जा रही है
ग्राम गणेशगंज इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के लोगों ने सहयोग किया जिसमें अमित केसरवानी रवि गुप्ता मुनि यादव राजेश यादव सुनीत केशरवानी छब्बीलाल कमलेशिया हरिशंकर यादव साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे भाजपा लखनादौन मंडल अध्यक्ष अरविंद सेन भाजपा कार्यकर्ता विजय उईके मंडल ठाकुर गिरिराज सिंह सुनील केशरवानी किशोर केशरवानी मनीष केशरवानी सुनीत केशरवानी चंद्रप्रकाश गुप्ता रघुनाथ तिवारी सीताराम कुमरे मुन्ना साहू उपस्थित थे .
सी एल कमलेशिया गणेशगंज
COMMENTS