भिण्ड क्षेत्र के विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, अतिरिक्त कलेक्टर श्री विवेक के.वी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी भिण्ड श्री विजय राय ने नगर पालिका परिषद भिण्ड के मीटिंग हॉल में सफाई कर्मचारियों को (मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, सेफ्टी टीशर्ट, जूते) सेफ्टी किट का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुरेंद्र शर्मा, प्रभारी एई श्री दीपक अग्रवाल, स्वास्थ अधिकारी श्री राजवीर रॉय आदि उपस्थित थे।
भिण्ड विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह, अतिरिक्त कलेक्टर श्री विवेक के.वी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी भिण्ड श्री विजय राय ने सभी सफाई कर्मचारीयों को कोरोना से बचाओ रखने एवं अपने-अपने वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने और सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी गयी।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों से कहा कि मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, सेफ्टी टीशर्ट, जूते पहनकर सभी वार्डो के नालो एवं नालियों में फ्नाईल का छिडकाव करें जिससे मच्छर न पनप पाए और नाले नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से करते रहे जिससे हमारा शहर साफ और स्वच्छ रहे।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS